in

मौके पर चौका मारने से चूक गया BSNL, हाथ से रेत की तरह फिसले लाखों ग्राहक – India TV Hindi Today Tech News

मौके पर चौका मारने से चूक गया BSNL, हाथ से रेत की तरह फिसले लाखों ग्राहक – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।

निजी कंपनियों ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसका सीधा और सबसे बड़ा फायदा सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को हुआ था। देखते ही देखते बीएसएनएल ने सिर्फ दो से तीन महीने में करीब 50 लाख यूजर्स अपने साथ जोड़ लिए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकारी कंपनी मौके पर चौका मारने से चूक गई। 

#

निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा पाने के लिए लाखों की संख्या में मोबाइल यूजर्स ने बीएसएनएल की तरफ रुख कर लिया था। लेकिन इसे कंटीन्यू रखने में बीएसएनएल पूरी रह से फेल हो गई। BSNL हाथ लगे अच्छे मौके को भुनाने में फेल हो गई और दिसंबर के महीने में सरकारी कंपनी को लाखों ग्राहकों का घाटा हो गया। 

TRAI की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

TRAI की लेटेस्ट सब्सक्राइबर रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी को दिसंबर के महीने में ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 तक BSNL ने निजी कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद पहली बार करीब 0.34 मिलियन सब्सक्राइबर खोए। BSNL के साथ ही Vi को भी इस महीने ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ। Vi ने दिसंबर 2024 में कुल 17.2 लाख ग्राहकों को खोया।

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर का महीना रिलायंस जियो और एयरटेल के लिए काफी फायदेमंद रहा। इस महीने जियो ने अपने साथ 3.9 मिलियन वायरलेस यूजर्स जोड़े। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 1 मिलियन यूजर्स जोड़े। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अब देश में जियो के यूजर्स की कुल संख्या 465.1 मिलियन पहुंच गई है। जबकि वहीं एयरटेल के यूजर्स की कुल संख्या 385.3 मिलियन पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है Video Call के लिए धमाकेदार फीचर, स्कैमर्स की बत्ती होगी गुल



[ad_2]
मौके पर चौका मारने से चूक गया BSNL, हाथ से रेत की तरह फिसले लाखों ग्राहक – India TV Hindi

हरियाणा से गोवा भेजा पैकेट…जैसे ही किया स्कैन तो कंपनी ने फटाफट से बुला ली पुलिस Haryana News & Updates

हरियाणा से गोवा भेजा पैकेट…जैसे ही किया स्कैन तो कंपनी ने फटाफट से बुला ली पुलिस Haryana News & Updates