मोहे लागी लगन खाटू श्याम की… भजन पर झूमे श्रद्धालु


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम कुंज परिवार की ओर से श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें ‘मोहे लागी लगन खाटू श्याम की’ भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। संकीर्तन में बाबा का गुणगान करते हुए प्रियंका मालरा ने ‘दे दे दो हजार का नोट मैंने खाटू जाणा है’। ‘कारोबार मेरो बाला जी चलावे, मेरो बैलेंस सीट बाला जी बनावे, जिमे कदे भी घाटा न आवे’ और ‘जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा’ भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया।
मुकेश शर्मा ने ‘लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे और ‘मेरे खाटू वाले की घर-घर में जोत जले’ भजन गाकर बाबा की महिमा का गुणगान किया। शीतल शर्मा ने ‘झोलियां भर-भर के देता है जो जमाने को’ और ‘श्याम की दीवानी’ भजन गाकर खूब वाहवाही लूटी। हिमांशु शर्मा ने ‘कदम-कदम पर रक्षा करता, घर-घर में उजाला मेरा बाबा खाटू वाला’। ‘हम क्या तुम से कम हैं सांवरिया’ भजन गाया। कपिल जुनेजा ने ‘राधा नाम की लगाई फुलवारी, पत्ता-पत्ता श्याम बोलदा’ गाकर बाबा की महिमा का गुणगान किया।
संजय दीवाना और अभिषेक गोकर्ण ने भी बाबा की महिमा का गुणगान किया। शुक्रवार शाम श्री खाटू श्याम मंदिर में पंडित अनुपम त्रिपाठी और पंडित दीपक पांडे ने श्री खाटू श्याम का श्रृंगार कर विनय सिंगला, अजय मदान, नीरज सिंगला और वीपी मैहता से विशेष पूजा करवा संकीर्तन का शुभारंभ करवाया।

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम कुंज परिवार की ओर से श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें ‘मोहे लागी लगन खाटू श्याम की’ भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। संकीर्तन में बाबा का गुणगान करते हुए प्रियंका मालरा ने ‘दे दे दो हजार का नोट मैंने खाटू जाणा है’। ‘कारोबार मेरो बाला जी चलावे, मेरो बैलेंस सीट बाला जी बनावे, जिमे कदे भी घाटा न आवे’ और ‘जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा’ भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया।

मुकेश शर्मा ने ‘लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे और ‘मेरे खाटू वाले की घर-घर में जोत जले’ भजन गाकर बाबा की महिमा का गुणगान किया। शीतल शर्मा ने ‘झोलियां भर-भर के देता है जो जमाने को’ और ‘श्याम की दीवानी’ भजन गाकर खूब वाहवाही लूटी। हिमांशु शर्मा ने ‘कदम-कदम पर रक्षा करता, घर-घर में उजाला मेरा बाबा खाटू वाला’। ‘हम क्या तुम से कम हैं सांवरिया’ भजन गाया। कपिल जुनेजा ने ‘राधा नाम की लगाई फुलवारी, पत्ता-पत्ता श्याम बोलदा’ गाकर बाबा की महिमा का गुणगान किया।

संजय दीवाना और अभिषेक गोकर्ण ने भी बाबा की महिमा का गुणगान किया। शुक्रवार शाम श्री खाटू श्याम मंदिर में पंडित अनुपम त्रिपाठी और पंडित दीपक पांडे ने श्री खाटू श्याम का श्रृंगार कर विनय सिंगला, अजय मदान, नीरज सिंगला और वीपी मैहता से विशेष पूजा करवा संकीर्तन का शुभारंभ करवाया।

.


What do you think?

रेवाड़ी की मधु यादव मिसेज एशिया 2022 की बनी टॉप फाइनलिस्ट

तीन घंटे में करना होगा गंदगी का समाधान वरना एजेंसी पर निगम ठोकेगा जुर्माना