मोहाली RPG हमला: यूपी के नेताओं के फार्म हाउस में रहते थे विस्फोट के आरोपी, फैजाबाद से जुड़े तार


मोहाली आरपीजी अटैक।

मोहाली आरपीजी अटैक।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी अटैक मामले में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के तार उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं से जुड़े हैं। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड नाबालिग अयोध्या के एक बड़े नेता के घर पर प्रमुख सुरक्षा गार्ड भी रह चुका है। इसके अलावा मुख्य आरोपी के साथ धरा एक अन्य युवक भी उसके साथ उत्तर प्रदेश के दो बड़े नेताओं के फार्म हाउस के रुक चुका है। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम ने यूपी में संबंधित नेताओं से पूछताछ भी की है। वहीं, पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार नाबालिग आरोपी का महाराष्ट्र के एक बिल्डर की हत्या के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने में भी हाथ है। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमला किया था। इस सिलसिले में एक 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है, जो यूपी के फैजाबाद जिले का रहने वाला है। 

स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने कहा था कि किशोर को आरपीजी विस्फोट में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 41 में हुए इस विस्फोट से इमारत की खिड़कियां टूट गई थीं।

पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसके साथी अर्शदीप को भी गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग का गैंगस्टर दीपक सुरखपुर और मोनू डागर से भी संबंध है जो कि जेल में बंद हैं। इन दोनों के रिश्ते सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई से भी हैं। 

विस्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी अटैक मामले में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के तार उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं से जुड़े हैं। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड नाबालिग अयोध्या के एक बड़े नेता के घर पर प्रमुख सुरक्षा गार्ड भी रह चुका है। इसके अलावा मुख्य आरोपी के साथ धरा एक अन्य युवक भी उसके साथ उत्तर प्रदेश के दो बड़े नेताओं के फार्म हाउस के रुक चुका है। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम ने यूपी में संबंधित नेताओं से पूछताछ भी की है। वहीं, पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार नाबालिग आरोपी का महाराष्ट्र के एक बिल्डर की हत्या के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने में भी हाथ है। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमला किया था। इस सिलसिले में एक 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है, जो यूपी के फैजाबाद जिले का रहने वाला है। 

स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने कहा था कि किशोर को आरपीजी विस्फोट में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 41 में हुए इस विस्फोट से इमारत की खिड़कियां टूट गई थीं।

पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसके साथी अर्शदीप को भी गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग का गैंगस्टर दीपक सुरखपुर और मोनू डागर से भी संबंध है जो कि जेल में बंद हैं। इन दोनों के रिश्ते सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई से भी हैं। 

.


What do you think?

एसपीओ का बेटा लापता, गुस्साए ग्रामीणों ने रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग पर लगाया जाम

Air Force Day: एयरफोर्स डे पर दिखा वायुसेना का पराक्रम, अभिमन्यु की तरह हर चक्रव्यूह तोड़ने की है विधा