in

मोहाली से गायब युवक का शव चंडीगढ़ जंगल में मिला: 15 अक्टूबर को घर से निकला था, चार लोग राउंडअप, मर्डर की एफआईआर दर्ज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली से गायब युवक का शव चंडीगढ़ जंगल में मिला:  15 अक्टूबर को घर से निकला था, चार लोग राउंडअप, मर्डर की एफआईआर दर्ज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली पुलिस ने चंडीगढ़ से बरामद किया युवक का शव

20 दिन पहले मोहाली के कुंभड़ा से गायब हुए युवक का शव आज चंडीगढ़ के कजहेड़ी में एक कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अनिल चौहान, निवासी मानसा के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि हत्या रंजिश के

.

घर से अचानक हुआ था गायब

मानसा निवासी उदेश चौहान की शिकायत पर पहले फेज-8 थाना पुलिस ने उसके भाई अनिल चौहान (22 वर्ष) के गायब होने का मामला दर्ज किया था। उदेश चौहान ने बताया था कि उसके तीन भाई भी वहीं रहते हैं। अनिल चौहान मोहाली के गांव कुभड़ा में रहता था और एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बीते 15 अक्टूबर को अनिल कहीं बाहर गया था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद 19 अक्टूबर को फेज-8 थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

चार पांच लोग किए राउंडअप

पुलिस ने इस मामले में 4 से 5 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर ही अनिल का शव जंगल से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, मना जा रहा है कि कल मोहाली पुलिस इस मामले मे प्रेस कांफ्रेंस करेगी।

[ad_2]
मोहाली से गायब युवक का शव चंडीगढ़ जंगल में मिला: 15 अक्टूबर को घर से निकला था, चार लोग राउंडअप, मर्डर की एफआईआर दर्ज – Chandigarh News

Serbian police detain 37 after anti-government clashes Today World News

Serbian police detain 37 after anti-government clashes Today World News

मोहाली में आइस ड्रग जब्त:  महिला समेत नाइजीरियन काबू, दिल्ली से लाकर सप्लाई करते थे, 155 ग्राम आइस ड्रग बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में आइस ड्रग जब्त: महिला समेत नाइजीरियन काबू, दिल्ली से लाकर सप्लाई करते थे, 155 ग्राम आइस ड्रग बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates