in

मोहाली-राजपुरा रेल परियोजना, जमीन अधिग्रहण की मंजूरी: जल्द शुरू होगा काम; चंडीगढ़ से जुड़ेंगे मालवा के 10 जिले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली-राजपुरा रेल परियोजना, जमीन अधिग्रहण की मंजूरी:  जल्द शुरू होगा काम; चंडीगढ़ से जुड़ेंगे मालवा के 10 जिले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

साहिबजादा अजीत सिंह नगर, रेलवे स्टेशन।

केंद्र रेलवे मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली रेल लिंक के लिए जमीन अधिग्रहण करने को मंजूरी दे दी है। जमीन अधिग्रहण होते ही रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इस काम में एक साल का समय लग सकता है।

.

जैसे ही रेलवे लाइन का काम पूरा होता है, तो इससे मालवा के लाखों लोगों को इसकी सुविधा रहेगी। प्रदेश के लोगों की करीब पांच दशक पुरानी इस मांग को पूरा किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही केंद्र ने यह रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी दी थी और इस पर काम भी शुरू हो गया है।

केंद्रीय रेलवे विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना

443 करोड़ रुपए होंगे खर्च

राजपुरा से मोहाली तब 18.11 किलोमीटर लम्बी यह रेलवे लाइन बिछाई जानी है। यह लाइन 443 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी, जो पंजाब के मालवा क्षेत्र को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से सीधे जोड़ेगी।

इन एरिया में होना है जमीन अधिग्रहण

केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राजपुरा मोहाली रेलवे लाइन बिछाने के लिए पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली जिलों के गांवों की 52.84 हेक्टेयर जमीन एक्वायर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मालवा के दस जिलों का राजधानी से होगा सीधा संपर्क

मालवा के पटियाला के आस पास के करीबन दस जिलों के लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा होने वाला है। मोहाली और चंडीगढ़ में पटियाला, संगरूर, राजपुरा, मलेरकोटला समेत कई जिलों के लोग रोजाना सफर करके काम के लिए आते हैं।

इन जिलों से चंडीगढ़ रेलवे लाइन का संपर्क नहीं है। अभी गाडिय़ां अंबाला से होकर चंडीगढ़ आती हैं और इससे सफर लंबा ओर मुश्किल हो रहा है। इससे यहां रोजाना के कर्मचारियों को फायदा होगा, बल्कि चंडीगढ़ पीजीआई में आने वाले मरीजों को भी इसका फायदा होने वाला है। राजपुरा-मोहाली लाइन के मुख्य फायदा:

  • चंडीगढ़ से सीधा संपर्क : वर्तमान में, लुधियाना से ट्रेनें अंबाला होकर जाती हैं, जिससे यात्रा का समय बढ़ जाता है। नए रास्ता से यात्रा की दूरी लगभग 66 किलोमीटर कम हो जाएगी।
  • मालवा क्षेत्र कनेक्टिविटी : मालवा क्षेत्र के सभी 13 जिलों का अब राज्य की राजधानी तक एक सुव्यवस्थित रास्ता होगा।
  • मौजूदा यातायात को सुगम बनाना : अत्यधिक व्यस्त राजपुरा-अंबाला रास्ता पर भीड़भाड़ कम होगी।

[ad_2]
मोहाली-राजपुरा रेल परियोजना, जमीन अधिग्रहण की मंजूरी: जल्द शुरू होगा काम; चंडीगढ़ से जुड़ेंगे मालवा के 10 जिले – Chandigarh News

Instagram पर फिर से चला सकेंगे पहले देखी हुई रील्स, आ गया वॉच हिस्ट्री का नया फीचर Today Tech News

Instagram पर फिर से चला सकेंगे पहले देखी हुई रील्स, आ गया वॉच हिस्ट्री का नया फीचर Today Tech News

चंडीगढ़ में जिम संचालक की थार पर पथराव:  घर के बाहर खड़ी थी, शीशे टूटे; सीसीटीवी फुटेज आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में जिम संचालक की थार पर पथराव: घर के बाहर खड़ी थी, शीशे टूटे; सीसीटीवी फुटेज आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates