in

मोहाली मौलिक सुसाइड केस, चंडीगढ़ पुलिस की एंट्री: मां ने लगाए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप; पुलिस बोली-पूछताछ के लिए नहीं किया कॉल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली मौलिक सुसाइड केस, चंडीगढ़ पुलिस की एंट्री:  मां ने लगाए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप; पुलिस बोली-पूछताछ के लिए नहीं किया कॉल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार के रहने वाले 17 वर्षीय मौलिक वर्मा सुसाइड केस में जहां जीरकपुर पुलिस जांच कर रही है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसमें सामने आया कि जिस समय चंडीगढ़ साइबर सेल में मीम्स केस

#

.

आईपी एड्रेस से मोबाइल तक पहुंची पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस की अभी तक जांच में सामने आया कि साइबर सेल में तैनात जिस एएसआई गुरदेव सिंह पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके पास यह केस 20 फरवरी को ट्रांसफर होकर आया था।

इससे पहले यह केस एएसआई शिवदयाल के पास था, जिनकी दिसंबर में मौत हो गई थी। जब पुलिस ने जांच की तो जिस मोबाइल फोन से स्कूल टीचरों के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए थे, पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस कर उसे फोन किया और साइबर सेल आने के लिए कहा।

वह अपनी पत्नी, बेटा व एक दूसरे लड़के को साथ लेकर पहुंच गया। उसी दौरान पुलिस ने मौलिक की मां को भी फोन किया, जिसने कहा कि वह जालंधर में है और नहीं आ सकती। कुछ देर बाद मौलिक भी साइबर सेल चंडीगढ़ पहुंच गया, जबकि उसे पुलिस ने बुलाने के लिए फोन नहीं किया था। फिर मौलिक को फोन कर साइबर सेल किसने बुलाया?

रिमाइंडर और कार्रवाई के लिए जोर

चंडीगढ़ साइबर सेल को 9 दिसंबर 2024 को स्कूल प्रिंसिपल की ओर से शिकायत भेजी गई थी, जिसके कुछ दिन बाद फिर से प्रिंसिपल की ओर से एक रिमाइंडर भेजा गया। यही नहीं, स्कूल का एक मेल टीचर, जिसका मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था, कई बार साइबर सेल पुलिस को फोन कर रहा था कार्रवाई के लिए और बीते शनिवार को भी वह टीचर साइबर सेल में ही मौजूद था। उस दिन भी उसने कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

प्रिंसिपल द्वारा साइबर सेल को दी गई शिकायत में सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर डाले गए सभी पोस्ट भी साथ में अटैच किए गए थे। उसमें टीचरों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

ये था मामला

मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार निवासी 17 वर्षीय मौलिक वर्मा ने बीते शनिवार पंखे से लटककर सुसाइड किया था। मृतक की मां रीतू वर्मा चंडीगढ़ पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए जीरकपुर पुलिस को शिकायत दी है। मृतक मौलिक की जेब से डॉक्टर को सुसाइड नोट मिला था।

[ad_2]
मोहाली मौलिक सुसाइड केस, चंडीगढ़ पुलिस की एंट्री: मां ने लगाए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप; पुलिस बोली-पूछताछ के लिए नहीं किया कॉल – Chandigarh News

U.S., Russian negotiators launch ceasefire talks in Saudi Arabia Today World News

U.S., Russian negotiators launch ceasefire talks in Saudi Arabia Today World News

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi Politics & News

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi Politics & News