in

मोहाली में IPL क्वालिफायर मैच में PBKS हारी: बेंगलुरु फाइनल में पहुंची, टीम के ऑलआउट होने पर प्रीति जिंटा-फैंस मायूस दिखे – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में IPL क्वालिफायर मैच में PBKS हारी:  बेंगलुरु फाइनल में पहुंची, टीम के ऑलआउट होने पर प्रीति जिंटा-फैंस मायूस दिखे – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आउट होकर जाते विराट कोहली और मायूस बैठीं प्रीति जिंटा।

पंजाब के न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में गुरुवार को IPL-2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। यहां बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब (PBKS) को 8 विकट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि अभी पंजाब के पास एक और मौका है।

.

शाम 7.30 बजे शुरू हुए मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लेते हुए पंजाब को ताबड़तोड़ झटके दिए। पंजाब की पूरी टीम 101 रन पर ऑलआउट हो गई।

RCB की तरफ से सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने 3-3, यश दयाल ने 2 और भुवनेश्वर कुमार व रदरफोर्ड ने एक-एक विकेट लिया। पंजाब को लगातार झटकने लगने पर फैंस और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी मायूस नजर आईं।

इससे पहले दर्शक यहां दोपहर साढ़े 3 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। इनमें हिमाचल प्रदेश के मनाली से विराट कोहली का डुप्लीकेट भी पहुंचा।

#

इसी दौरान एक फैंस ने आरोप लगाया कि उसने बुधवार रात 16000 रुपए देकर 6 टिकटें बुक की थी, लेकिन स्टेडियम में पहुंचने पर ना तो उसे टिकट मिले और ना ही रिफंड। उसने मोहाली पुलिस को शिकायत की।

स्टेडियम में पहुंचे फैंस की तस्वीरें देखें….

विराट कोहली का डुप्लीकेट, बोल्ड शेरनी लिखी ड्रेस पहने आई फैन। इस दौरान एक नन्हा फैन हाथ में मेरा ब्लड ग्रुप RCB पॉजिटिव लिखा हुआ बैनर लेकर पहुंचा।

प्रीव्यू स्टोरी पढ़ें- आज जो जीता फाइनल खेलेगा; कोहली 8 फिफ्टी लगा चुके, चहल चोट से वापसी कर सकते हैं

[ad_2]
मोहाली में IPL क्वालिफायर मैच में PBKS हारी: बेंगलुरु फाइनल में पहुंची, टीम के ऑलआउट होने पर प्रीति जिंटा-फैंस मायूस दिखे – Mohali News

बैंगन की सब्जी खाने से क्या वाकई होता है पथरी होने का खतरा? ये रहा जवाब Health Updates

बैंगन की सब्जी खाने से क्या वाकई होता है पथरी होने का खतरा? ये रहा जवाब Health Updates

रेवाड़ी: अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी पर वीर नारी सम्मान समारोह का होगा आयोजन  Latest Haryana News

रेवाड़ी: अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी पर वीर नारी सम्मान समारोह का होगा आयोजन Latest Haryana News