in

मोहाली में BJP नेता की थार पर फायरिंग: आधी रात 7 फायर किए, तलवारों से बोनट तोड़ा, स्कार्पियो से आए आरोपियों का VIDEO – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में BJP नेता की थार पर फायरिंग:  आधी रात 7 फायर किए, तलवारों से बोनट तोड़ा, स्कार्पियो से आए आरोपियों का VIDEO – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बीजेपी नेता की थार पर फायरिंग कर स्कार्पियों से फरार होते आरोपी।

पंजाब के मोहाली में बीजेपी नेता के घर के बाहर खड़ी थार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आरोपी थार के बोनट को तलवारों से तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गोली के खोल भी बरामद किए हैं। आरोपी स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आए थे।

.

अब इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है। इसमें स्कार्पियों सवार थार पर 7 राउंड फायरिंग करते दिख रहे हैं। थाना फेज- 1 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देखिए घटना से जुड़े PHOTOS…

थार की छत में गोली का निशान।

थार के अंदर फंसी गोली।

थार के अंदर फंसी गोली।

बीजेपी नेता गुरदीप ने बताया कि आरोपियों ने थार के बोनट को भी तोड़ दिया।

बीजेपी नेता गुरदीप ने बताया कि आरोपियों ने थार के बोनट को भी तोड़ दिया।

अब 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला…

1. स्कॉर्पियो में आए थे हमलावर: फेज-एक निवासी बीजेपी नेता गुरदीप सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की हुई थी। इस दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने पहले गाड़ी के शीशे पर गोली चलाई और फिर तलवारों से बोनट को तोड़ दिया।

2. जिम जाने लगे तो हादसे का पता लगा: गुरदीप सिंह ने बताया कि जब वह सुबह जिम जाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे, तो पहले उन्हें लगा कि किसी ने शायद गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारा होगा। लेकिन जब उन्होंने गाड़ी को ध्यान से देखा, तो अंदर से एक खोखा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि पीड़ित का कहना है कि उसका किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है, न ही किसी से कोई रंजिश है।

जांच अधिकार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।

जांच अधिकार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।

3. हमलावरों की पहचान करने में जुटे: मौके पर पहुंची थाना फेज-1 की पुलिस ने बताया कि उन्हें कार चालक ने फोन किया था कि उनकी कार पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार किया है। जब मौके पर टीम पहुंची तो पता चला कि यहां फायरिंग भी हुई है। उस संबंध में हम जांच कर रहे हैं। फायरिंग करने वाले स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे।

[ad_2]
मोहाली में BJP नेता की थार पर फायरिंग: आधी रात 7 फायर किए, तलवारों से बोनट तोड़ा, स्कार्पियो से आए आरोपियों का VIDEO – Mohali News

पैरामाउंट ने वार्नर-ब्रदर्स के लिए 8.4 बिलियन की बोली लगाई:  नेटफ्लिक्स 72 बिलियन में खरीदने का ऐलान कर चुकी; ट्रम्प का डील में दखल Business News & Hub

पैरामाउंट ने वार्नर-ब्रदर्स के लिए $108.4 बिलियन की बोली लगाई: नेटफ्लिक्स 72 बिलियन में खरीदने का ऐलान कर चुकी; ट्रम्प का डील में दखल Business News & Hub

रनों की होगी बारिश का गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें भारत बनाम द. अफ्रीका पहले T20 की पिच रिपोर्ट Today Sports News

रनों की होगी बारिश का गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें भारत बनाम द. अफ्रीका पहले T20 की पिच रिपोर्ट Today Sports News