in

मोहाली में 5 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: सिविल ड्रेस में मारते थे छापेमारी, लोगों को धमकाकर वसूलते थे पैसे – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में 5 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार:  सिविल ड्रेस में मारते थे छापेमारी, लोगों को धमकाकर वसूलते थे पैसे – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली पुलिस पांच फर्जी पुलिस काबू किए। लोगों को डरा धमाकर झूठे केसों में फंसाने के नाम पर वसूलते थे रकम।

मोहाली में पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर सक्रिय था। ये लोग सिविल ड्रेस में छापेमारी करते थे। लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसे भी ऐंठते थे। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

.

सभी आरोपी घड़ूआं, नयागांव और सेक्टर-68 मोहाली जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। फेज-8 थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

कुंभड़ा में रौब दिखाकर मोबाइल और बीस हजार रुपए ले गए

कुंभड़ा निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को इसकी शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसकी मोबाइल की दुकान है। 5 तारीख को आरोपी उसकी दुकान पर आए। कुल पांच लोग थे। उन्होंने खुद को पुलिस अधिकारी बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि तुम चोरी के मोबाइल खरीदते हो।

उन्होंने यह भी कहा कि तुम्हारे खिलाफ ऐसा केस दर्ज कराएंगे कि तुम दोबारा कारोबार नहीं कर पाओगे। पूरी जिंदगी जेल में गुजारोगे। इसके बाद आरोपियों ने उससे जबरदस्ती बीस हजार रुपए और तीन मोबाइल छीन लिए। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, ज्ञान चंद और अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर।

पहले भी फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर पकड़ा गया था

मोहाली में पुलिस कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस ने फेज-3बी2 की मार्केट से एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को पकड़ा था, जो रात में वाहनों की चेकिंग कर रहा था।

लेकिन वह लोगों से गाली-गलौज कर रहा था। इससे लोगों को उस पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

[ad_2]
मोहाली में 5 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: सिविल ड्रेस में मारते थे छापेमारी, लोगों को धमकाकर वसूलते थे पैसे – Mohali News

England win toss, elect to bat against India in second ODI Today Sports News

England win toss, elect to bat against India in second ODI Today Sports News

महिलाएं इस सेविंग स्कीम के बारे में नहीं जानती हैं तो अपना बहुत नुकसान कर रही हैं Business News & Hub

महिलाएं इस सेविंग स्कीम के बारे में नहीं जानती हैं तो अपना बहुत नुकसान कर रही हैं Business News & Hub