in

मोहाली में 2 साल के बच्चे पर चढ़ी कार, VIDEO: महिला चला रही थी, खेलते समय चपेट में आया, डॉक्टर बोले- पूरी तरह सुरक्षित – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में 2 साल के बच्चे पर चढ़ी कार, VIDEO:  महिला चला रही थी, खेलते समय चपेट में आया, डॉक्टर बोले- पूरी तरह सुरक्षित – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के नयागांव में बच्चे के ऊपर से गुजरती कार। हालांकि बच्चा ठीक है।

मोहाली के नयागांव में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गली में खेल रहा दो साल का बच्चा अचानक कार की चपेट में आ गया। पहले आगे का और फिर पीछे का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। लेकिन बच्चा फिर से खड़ा हो गया। बच्चा पूरी तरह से ठीक है।

.

उसे खरोंच तक नहीं आई। हालांकि, घटना के बाद बच्चा जरूर डर गया। फिर परिवार के लोग उसे सेक्टर-16 स्थित अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह घटना 21 जनवरी को नयागांव के आदर्श नगर में हुई। धूप खिली हुई थी। दो साल का अयान अपने घर के बाहर खेल रहा था। परिवार के लोग भी वहीं बैठे थे। इसी दौरान जब वह घर के सामने खड़ी कार के सामने पहुंचा तो महिला कार ड्राइवर को बच्चा नजर नहीं आया और उसने कार भगा दी।

वह भी कार के पहिए के नीचे आ गया। इस दौरान पहले कार का अगला टायर और फिर पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। इसके बाद परिवार के लोग चिल्लाने लगे। हालांकि, कार के गुजरने पर बच्चा उठ गया, तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।

कार के गुजरने के बाद बच्चे को उठाते हुए परिजन।

घटना के बाद बच्चा

घटना के बाद बच्चा

महिला ड्राइवर ने बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

इसके बाद महिला ड्राइवर खुद और उसके माता-पिता बच्चे को लेकर चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। बच्चा डरा हुआ था, हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ था।

वहीं, अपनी तरह का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के मुताबिक, किसी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। हालांकि, दो दिन पहले बरनाला में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब ढाई साल की बच्ची स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आ गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

[ad_2]
मोहाली में 2 साल के बच्चे पर चढ़ी कार, VIDEO: महिला चला रही थी, खेलते समय चपेट में आया, डॉक्टर बोले- पूरी तरह सुरक्षित – Mohali News

Bangladesh court acquits Khaleda Zia in 10 year-old sabotage case Today World News

Bangladesh court acquits Khaleda Zia in 10 year-old sabotage case Today World News

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का पहला इंटरव्यू:  कहा- मैंने बाइडेन की तरह अपने लोगों को माफी नहीं दी, हमने कई तकलीफें झेली Today World News

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का पहला इंटरव्यू: कहा- मैंने बाइडेन की तरह अपने लोगों को माफी नहीं दी, हमने कई तकलीफें झेली Today World News