[ad_1]
मोहाली में दो कार जलकर हुई खाक।
पंजाब के मोहाली में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते कार ने साथ में खड़ी दूसरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। लेकिन इस
.
घटना शनिवार देर रात की है। फेज-7 में एक घर में शादी चल रही थी। उसके सामने काफी गाड़ियां खड़ी थी। तभी वहां एक कार में आग लग गई। इसके बाद लोगों ने तुरंत इलाके की पार्षद को सूचित किया। सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां वहां पर पहुंच गई। पार्षद ने बताया कि कार लगने की असल वजह तो साफ नहीं हो पाई है। लेकिन कार में शॉट सर्किट होने को वजह माना जा रहा है। उनकी तरफ फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को तुरंत सूचना दी गई थी। ताकि इस आग को बुझाया जा सकें।
आग बुझाते हुए नगर निगम की टीम।
इलाके में चल रही थी शादी
इलाके में रहने वाली गुरप्रीत कौर ने बताया कि पास में ही एक शादी थी। उस समय जागो निकल रही थी। तभी एक कार से आग से लपटे निकलना शुरू हो गई। देखते ही देखते कार में आग बड़ी तेज गति से आगे बढ़ी। इस आग ने दूसरी कार को भी अपनी चपेट में लिया। इस दौरान एक पेड़ भी आग की चपेट में आ गया। अगर कार पर काबू पाया नहीं जाता तो काफी नुकसान हो जाता।
निगम कमिश्नर को दी जानकारी
पार्षद ने बताया कि उन्होंने बताया कि इलाके में बिजली और अन्य सेवाओं की तारे काफी नीची है। इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में थोड़ी दिक्कत जरूर आई है। लेकिन उनकी तरफ से निगम कमिश्नर के ध्यान में मामला लाया गया है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दिक्कत को दूर किया जाएगा।
[ad_2]
मोहाली में 2 कार में लगी आग: घर के बाहर खड़ी थी, शादी को लेकर निकल रही थी जागो, लोग बोले- शॉर्ट सर्किट हुआ – Mohali News