in

मोहाली में हेरोइन-हथियारों समेत 2 तस्कर काबू: बॉर्डर एरिया से लेकर आते, ट्राइसिटी में करते थे सप्लाई, फिरोजपुर के रहने वाले – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में हेरोइन-हथियारों समेत 2 तस्कर काबू:  बॉर्डर एरिया से लेकर आते, ट्राइसिटी में करते थे सप्लाई, फिरोजपुर के रहने वाले – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब पुलिस की एएनटीएफ की टीम ने दो नशा तस्कर काबू किए है।

#

पंजाब की एंट्री नारकोटिक्स फोर्स (ANTF) ने आधा किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो कि पिछले दो साल से बॉर्डर एरिया से हेरोइन लाकर ट्राइसिटी में सप्लाई करते थे। आरोपियों के पास से ब्रेटा कंपनी की पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं

.

आरोपियों की पहचान राम (22) और लखन (24) के रूप में हुई। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि फिरोजपुर में भी उन पर केस दर्ज है। एएनटीएफ के अधिकारी आरडी शर्मा ने कहा कि आरोपी काफी शातिर हैं। हमारी टीम पूछताछ कर रही है। आरोपियों का सारा नेटवर्क तोड़ा जाएगा। पूछताछ में आरोपी ने दो लोगों के नाम बताए है।

सरकारी बस से लेकर आते थे हेरोइन

आरोपी काफी शातिर थे। उन्हें कोई पकड़ न पाए, इसके लिए वे निजी वाहन से नशे की सप्लाई नहीं करते थे, बल्कि सार्वजनिक वाहन या सरकारी बसों से ही सफर करते थे। दोनों आरोपियों को टीम ने चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर मदनपुर से पकड़ा है। दोनों उस समय नशे की सप्लाई करने जा रहे थे।

#

वहीं, आरोपियों का कहना है कि वे पिस्तौल का प्रयोग धमकाने के लिए करते थे। पुलिस यह भी पड़ताल करने में जुटी हुई है कि कहीं आरोपी अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल तो नहीं रहे हैं। इसके लिए सभी जगह इस बारे में अलर्ट शेयर किया गया है।

मोहाली स्थित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का दफ्तर।

पिछले हफ्ते सरपंच का पति दबोचा था

नशा तस्करों के खिलाफ एएनटीएफ की टीम काफी एक्टिव है। गत सप्ताह टीम ने समाना के पास से एक महिला सरपंच के पति को काबू किया था। जो कि टाइल बनाने की कंपनी की आड़ में नशा सप्लाई करता था। पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब पुलिस उसकी प्रॉपर्टी का पता लगाने में लगी हुई है। पुलिस की कोशिश आरोपियों की प्रॉपर्टी अटैच करवाने की है।

[ad_2]
मोहाली में हेरोइन-हथियारों समेत 2 तस्कर काबू: बॉर्डर एरिया से लेकर आते, ट्राइसिटी में करते थे सप्लाई, फिरोजपुर के रहने वाले – Mohali News

Gold continues to glitter for 2nd day; hit fresh peak of ₹95,935/10 g Business News & Hub

Gold continues to glitter for 2nd day; hit fresh peak of ₹95,935/10 g Business News & Hub

चिन्नास्वामी में होगी RCB और PBKS की भिड़ंत, कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां – India TV Hindi Today Sports News

चिन्नास्वामी में होगी RCB और PBKS की भिड़ंत, कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां – India TV Hindi Today Sports News