in

मोहाली में विदेशी नागरिक गिरफ्तार: कोकीन और 2 लाख रुपए कैश बरामद, डिलीवरी के लिए जा रहा था – Chandigarh News Today World News

मोहाली में विदेशी नागरिक गिरफ्तार:  कोकीन और 2 लाख रुपए कैश बरामद, डिलीवरी के लिए जा रहा था – Chandigarh News Today World News

[ad_1]

पुलिस ने कोकीन और एमडीएमए समेत मोहाली से नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है।

पंजाब के मोहाली में एंटी-नारकोटिक कम स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए नाईजीरिया के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कोकीन समेत कैश बरामद किया है।

.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान नाईजीरिया के रहने वाले आगस्टीन ओक्वुडिली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 255 ग्राम कोकीन, 10.25 ग्राम नशीली गोलियां और 2 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने ये नशा कहां से और किसे सप्लाई करना था।

स्कूटर में छिपाकर ले जा रहा था

वहीं डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद खरड़ की जीटीबी कॉलोनी स्थित प्रीत किराना स्टोर के पास पुलिस ने नाका लगाया। उसी दौरान वहां एक स्कूटर पर शख्स आया। जब पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास से 10.25 ग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी) बरामद हुई।

हाई-प्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई

उन्होंने बताया पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कोकीन और एमडीएमए को ऊंचे दामों पर मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकुला के हाई-प्रोफाइल सर्कल और निजी पार्टियों में सप्लाई करता था। यह नशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पार्सल मार्ग से भारत में पहुंचाया जा रहा था।

पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि नशा किस स्रोत से लाया जाता था और किन लोगों तक सप्लाई किया जाता था।

[ad_2]
मोहाली में विदेशी नागरिक गिरफ्तार: कोकीन और 2 लाख रुपए कैश बरामद, डिलीवरी के लिए जा रहा था – Chandigarh News

‘कारगिल के बाद हमने इंडिया को फेंटा लगाया था…मैं तो दुश्‍मन से…’, शोएब अख्तर ने खोया आपा Today Sports News

‘कारगिल के बाद हमने इंडिया को फेंटा लगाया था…मैं तो दुश्‍मन से…’, शोएब अख्तर ने खोया आपा Today Sports News

U.K. police arrest man on suspicion of racially motivated rape of British Sikh woman Today World News

U.K. police arrest man on suspicion of racially motivated rape of British Sikh woman Today World News