in

मोहाली में वकील के बेटे को कुत्ते ने काटा: पुलिस से की प्रशासन की शिकायत, कहा- बच्चों में खौफ, पार्क भेजना बंद किया – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में वकील के बेटे को कुत्ते ने काटा:  पुलिस से की प्रशासन की शिकायत, कहा- बच्चों में खौफ, पार्क भेजना बंद किया – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के फेज-दो में बच्चा कुत्ते द्वारा काटे गए जख्म दिखाते हुए

मोहाली के प्राइम फेजों में से एक फेज-2 में 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। बच्चे की पहचान फेज-2 निवासी के रूप में हुई है। उसका चंडीगढ़ के सेक्टर-16 अस्पताल में इलाज कराया गया है। वहीं, बच्चे के परिजनों ने इस संबंध में फेज-1 थाने में शिका

.

उन्होंने शिकायत में साफ लिखा है कि जो विभाग इन आवारा कुत्तों के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि विभाग के अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है।

जीरकपुर में बच्चे को काटते हुए युवक।

बच्चों को पार्क में खेलने से रोका

बच्चे के पिता अतुल शर्मा ने बताया कि नगर निगम कुत्तों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। हर साल कुत्तों से संबंधित प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के कारण बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

उन्होंने अब अपने बच्चों को पार्क में भेजना बंद कर दिया है। उन्होंने नगर निगम से उचित कार्रवाई की मांग भी की है। इससे पहले जीरकपुर में एक दुकान पर सामान खरीदने जा रहे बच्चे को काटने का मामला सामने आया था। लोगों के अनुसार करीब दस लोगों को कुत्ते ने काटा था।

[ad_2]
मोहाली में वकील के बेटे को कुत्ते ने काटा: पुलिस से की प्रशासन की शिकायत, कहा- बच्चों में खौफ, पार्क भेजना बंद किया – Mohali News

पाकिस्तान में मिला ₹17 हजार करोड़ का गोल्ड भंडार:  अटक में 32 हजार किलो सोना मिलने का दावा; 4 स्टेज में होती है गोल्ड माइनिंग Today World News

पाकिस्तान में मिला ₹17 हजार करोड़ का गोल्ड भंडार: अटक में 32 हजार किलो सोना मिलने का दावा; 4 स्टेज में होती है गोल्ड माइनिंग Today World News

अल-कादिर मामला: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तीसरी बार टला फैसला – India TV Hindi Today World News

अल-कादिर मामला: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तीसरी बार टला फैसला – India TV Hindi Today World News