in

मोहाली में रुद्राक्ष कंपनी का लाइसेंस रद्द: विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगे, मालिक पहले ही गिरफ्तार, रोजाना आ रही थी शिकायतें – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में रुद्राक्ष कंपनी का लाइसेंस रद्द:  विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगे, मालिक पहले ही गिरफ्तार, रोजाना आ रही थी शिकायतें – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली प्रशासन ने कंपनी का लाइसेंस रद किया।

पंजाब में मोहाली जिला प्रशासन ने फेज-एक स्थित नामी इमिग्रेशन कंपनी रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। कंपनी को 2015 में लाइसेंस जारी किया गया था, यह लाइसेंस 24 मार्च को रिन्यू होना था।

.

हालांकि इससे पहले कंपनी के मालिक राकेश रिखी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है। अभी तक उनकी जमानत नहीं हो पाई है। कंपनी के खिलाफ लगातार शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही है।

दो बार लाइसेंस किया था सस्पेंड

मोहाली प्रशासन के अनुसार, इससे पहले दो बार कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड किया गया था। यह कार्रवाई साल 2021 और 2022 में की गई थी। हालांकि इसके बाद लाइसेंस धारक के अनुरोध के आधार पर उसका लाइसेंस इस शर्त पर बहाल कर दिया गया कि भविष्य में उसकी फर्म के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी फर्म के खिलाफ इस कार्यालय में शिकायतें प्राप्त होती रहीं हैं।

अफसरों व पुलिस के साथ थे अच्छे लिंक

जानकारों की माने तो रुद्राक्ष ग्रुप के मालिक और मुलाजिमों के मोहाली पुलिस व प्रशासन में काफी लिंक थे। उसके राजनीतिक संबंध भी रहे हैं। इस चीज का फायदा वह काफी समय तक उठाता रहा है। इसके अलावा इस ठगी के खेल में उसके कई नामी लोग सहयोगी रहे हैं, लेकिन इस बार पंजाब पुलिस लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले एजेटों पर काफी सख्त थी। इस वजह से ही रुद्राक्ष ग्रुप पर केस हुआ है। पुलिस ने उसकी मर्सिडीज गाड़ी भी कब्जे में ली है। आरोपी को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। केस दर्ज हाेने के करीब तीन महीने बाद लाइसेंस रद्द हुआ है।

[ad_2]
मोहाली में रुद्राक्ष कंपनी का लाइसेंस रद्द: विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगे, मालिक पहले ही गिरफ्तार, रोजाना आ रही थी शिकायतें – Mohali News

रोज घर पर करें ये योगासन, कभी नहीं होगी बैक पेन वाली दिक्कत Health Updates

रोज घर पर करें ये योगासन, कभी नहीं होगी बैक पेन वाली दिक्कत Health Updates

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए  माइकल वाल्ट्ज के साथ शुरू हुई द्विपक्षीय बैठक – India TV Hindi Today World News

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ शुरू हुई द्विपक्षीय बैठक – India TV Hindi Today World News