[ad_1]
दोनों पक्षों में मारपीट होती हुई।
मोहाली में पड़ते गांव सोहाना में 5 सितंबर को 63 साल के परमजीत सिंह की तलवारों व किरच से हमला कर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-70 से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धर्मप्रीत सिंह और हर
.
साइड देने में देरी पर बढ़ा विवाद
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे तरनजीत सिंह ने बताया कि घटना 5 सितंबर रात की है। गाड़ी खरीदने के बाद उसकी खुशियां मना रहे थे। वह धनास से एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदकर छोटे भाई परविंदर सिंह और पिता परमजीत सिंह के साथ लौट रहा था। माथा टेकने के लिए रास्ते से मिठाई लेकर रात करीब साढ़े 10 बजे घर के पास पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसने साइड देने के लिए हॉर्न बजाया। उन्हें साइड देने में थोड़ी देर हो गई। इतने में गाड़ी में से निहंग बाणे में चार लोग तलवारों के साथ उतरे। उन्होंने उन पर हमला कर दिया।
हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार।
हमलावरों से उन्होंने काफी बचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गाड़ी तोड़ने के साथ ही उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनके चाचा, भतीजा और भांजा भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों से बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए। इसके बाद आरोपी गाड़ी में भाग गए। हमले के बाद परिवार के सदस्य उन्हें फेज-6 अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद परमजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।

सोहाना पुलिस स्टेशन।
एक निहंग के भी आई चोटें
वहीं मामला बढ़ता देख तरनजीत की ओर से भी अपने साथियों को बुलाया गया। जिसके बाद जो वीडियो में दिखाई दे रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि फिर निहंगों को भी बुरी तरह से पीटा जा रहा है। एक सफेद रंग के कपड़ों में निहंग छुड़ाने के लिए आया लेकिन उसे भी पकड़कर काफी पीटा। इस दौरान जिस निहंग को पहले से पीट रहे थे उसने नीले रंग के कपड़े पहन रखे थे। वह बड़ी मुश्किल से उठा।
[ad_2]
मोहाली में बुजुर्ग की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार: साइड देने में देरी पर तलवार से हमला, फरार 2 की तलाश में छापेमारी – Chandigarh News