in

मोहाली में बच्चों को नंगा कर पीटा, मुर्गा भी बनाया: स्टॉल से बिस्कुट उठाकर खाए थे, वीडियो वायरल, केस दर्ज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में बच्चों को नंगा कर पीटा, मुर्गा भी बनाया:  स्टॉल से बिस्कुट उठाकर खाए थे, वीडियो वायरल, केस दर्ज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जीरकपुर में बच्चो को नंगा कर पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

मोहाली के जीरकपुर स्थित वीआईपी रोड पर बच्चों को दुकान के स्टॉल से चोरी बिस्कुट उठाकर खाना मंहगा पड़ गया। दुकानदार और इलाके के लोगों ने उन्हें नंगे कर बेरहमी से बच्चो पीटा । उन्हें सबके सामने सड़क पर मुर्गा बनाया । इतना ही नहीं शान से बच्चों को पीटते हु

.

ऐसे चला पूरा ड्रामा

जिन बच्चों को पीटा गया है, उनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है। घटना 21 तारीख रात की है गांव भुड्डा साहिब के पांच बच्चे वीआईपी रोड पर पहुंचे थे। उनके परिजन भी वहां पर काम करते हैं। इस दौरान बच्चों ने वहां से बिस्कुट का पैकेट उठाकर खा लिया। जिससे वहां के लोगों का गुस्सा भड़क गया। तभी वीआईपी ब्लॉक-बी निवासी एक व्यक्ति करीब 9-10 अन्य युवकों के साथ मौके पर पहुंचा। उसने सारे बच्चों के कपड़े खुलवा दिए। साथ ही उन्हें नंगा कर पीटा गया। बच्चों को गालिया दीं, आरोप है कि बच्चों को हरी मिर्च तक खिलाई गई। बच्चों के परिजन भी इस घटना के बाद काफी डर गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा थी क्या करे। वहीं, आरोपियों ने पूरे इलाके में वीडियो वायरल की। लोगो ंका कहना है कि इस मामले का मानवाधिकार आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस ने केस दर्ज किया

जीरकपुर थाने के एसएचओ सतविंदर सिंह का कहना है आरोपियों की पहचान की जा रही है। वीडियो सामने आ गया है।। सभी के खिलाफ मारपीट, धमकी और अभद्रता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

[ad_2]
मोहाली में बच्चों को नंगा कर पीटा, मुर्गा भी बनाया: स्टॉल से बिस्कुट उठाकर खाए थे, वीडियो वायरल, केस दर्ज – Chandigarh News

क्या बुखार आने पर हर बार दवाई खा लेना सही? एक्सपर्ट से समझें जरूरी बात Health Updates

क्या बुखार आने पर हर बार दवाई खा लेना सही? एक्सपर्ट से समझें जरूरी बात Health Updates

न्यूयॉर्क में भारतीय IT कर्मचारी की मूनलाइटिंग:  42 लाख की अतिरिक्त कमाई, 15 साल जेल का खतरा; जानें मूनलाइटिंग क्या है Today World News

न्यूयॉर्क में भारतीय IT कर्मचारी की मूनलाइटिंग: 42 लाख की अतिरिक्त कमाई, 15 साल जेल का खतरा; जानें मूनलाइटिंग क्या है Today World News