in

मोहाली में बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला काबू: कुत्ते की नकल करने पर की पीटा, पहले थप्पड़ मारे फिर छाती पर रखे पैर – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला काबू:  कुत्ते की नकल करने पर की पीटा, पहले थप्पड़ मारे फिर छाती पर रखे पैर – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

5 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला पुलस ने दबोचा।

मोहाली में 5 साल के बच्चे को केवल कुत्ते की नकल करने पर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी को आखिर पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय जहांशेर के रूप में हुई।

.

आरोपी के माता पिता रिटायर पीसीएस है। आरोपी पर मटौर थाने की पुलिस ने इरादा कत्ल की हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। किसी को भी इस तरह के काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

बच्चे को पीटता हुआ आरोपी युवक।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में

यह मामला यह मामला 29 सितंबर का है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में 30 सितंबर को केस दर्ज किया था। काफी दिनों से आरोपी पुलिस से बच रहा था। लेकिन 2 दिन पहले इस मामले की एक वीडियो वायरल हो गई थी। जिसके बाद यह मामला हर व्यक्ति की जुबान पर आ गया था। साथ ही पुलिस पर दबाव बन रहा था कि आरोपी को तुरंत पकड़ा जाए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जा सकती थी बच्चे की जान

फेज-3ए के मकान नंबर 635 के सामने एक व्यक्ति ने ट्यूशन पढ़कर जा रहे थे। इस दौरान कुत्ते की नकल करने पर एक बच्चे को बेरहमी से पीट दिया था। युवक को संदेह था कि बच्चा उसको देखकर नकल कर रहा है। युवक ने बच्चे को 8 से 10 थप्पड़ मारे। फिर बच्चे को जमीन गिराकर पर पीट दिया था। साथ ही उसकी छाती पर पैर रख दिया था। बच्चा बुरी तरह से डर गया था। उसने सारी बात घर जाकर अपने परिजनों को बताई थी।

बच्चे को पीटना पूरी तरह से गलत

इस घटना के बाद बच्चा काफी डर गया था। उसके साथ दूसरा बच्चा भी काफी सहम गया था। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे रात को सो तक नहीं पाए थे। वह घर बाहर जाने से डर रहा था और रात को सोते हुए चिल्लाने लगा था मुझे छोड़ दो। मैं फिर कभी ऐसा नहीं करूंगा। परिजनों का कहना है कि इस तरह बच्चे को पीटना गलत है।

[ad_2]
मोहाली में बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला काबू: कुत्ते की नकल करने पर की पीटा, पहले थप्पड़ मारे फिर छाती पर रखे पैर – Mohali News

H-1B visas: AAPI chief demands fast-track green cards for Indian physicians in the U.S. Today World News

H-1B visas: AAPI chief demands fast-track green cards for Indian physicians in the U.S. Today World News

कभी सलमान की ‘भाभी’ बनकर छाई थीं ये हसीना, आज खूंखार विलेन की हैं पत्नी Latest Entertainment News

कभी सलमान की ‘भाभी’ बनकर छाई थीं ये हसीना, आज खूंखार विलेन की हैं पत्नी Latest Entertainment News