in

मोहाली में फर्जी IAS गिरफ्तार: राजस्थान का रहने वाला, कार पर लिखा भारत सरकार, नौकरी के नाम पर करता है ठगी – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में फर्जी IAS गिरफ्तार:  राजस्थान का रहने वाला, कार पर लिखा भारत सरकार, नौकरी के नाम पर करता है ठगी – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो पूरी तरह से असली अधिकारी की तरह इलाके में घूमता था। वह अपनी कार पर बाकायदा “भारत सरकार” लिखी हुई प्लेट लगाकर चलता था।

.

आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता था।

उसकी पहचान राजस्थान निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि वह दो लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाया था।

होटल में ठहरने के दौरान खुली पोल

जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोहाली लाता था और महंगे होटलों में ठहरता था। वह लोगों के सामने अपने प्रभावशाली संपर्कों का दिखावा करता था, जिससे कोई उस पर संदेह नहीं करता था। लेकिन इस बार, उसके व्यवहार ने उसे फंसा दिया।

बताया जा रहा है कि जिस होटल में वह ठहरा था, वहां वह कुछ लोगों को लेकर आया था। इसी दौरान किसी बात पर उसकी उनसे बहसबाजी हो गई। होटल के कर्मचारियों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।

#

नकली आईडी कार्ड और दस्तावेज बरामद

पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो उसके पास से नकली आईडी कार्ड और कई सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज बरामद हुए। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे।

दिव्यांग है आरोपी, कार भी किसी और की

आरोपी बेहद शातिर है और पूरी तैयारी के साथ ठगी करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस कार का वह इस्तेमाल कर रहा था, वह उसकी अपनी नहीं थी, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति की थी। इसके अलावा, आरोपी दिव्यांग है और उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है। वहीं, वह हिंदी भाषा में बातचीत करता है

[ad_2]
मोहाली में फर्जी IAS गिरफ्तार: राजस्थान का रहने वाला, कार पर लिखा भारत सरकार, नौकरी के नाम पर करता है ठगी – Mohali News

Sonipat News: इनेलो चारों विधानसभा क्षेत्रों में चलाएगी जनसंपर्क अभियान Latest Haryana News

Sonipat News: इनेलो चारों विधानसभा क्षेत्रों में चलाएगी जनसंपर्क अभियान Latest Haryana News

10 ग्राम सोना 36 रुपए कम होकर ₹85,020 पर आया:  एक किलो चांदी 173 रुपए बढ़कर ₹93,653 पर पहुंची; इस साल सोना 8,858 रुपए महंगा हुआ Business News & Hub

10 ग्राम सोना 36 रुपए कम होकर ₹85,020 पर आया: एक किलो चांदी 173 रुपए बढ़कर ₹93,653 पर पहुंची; इस साल सोना 8,858 रुपए महंगा हुआ Business News & Hub