in

मोहाली में प्रॉपर्टी डीलर के साथ करोड़ों का फ्रॉड: रियल एस्टेट व्यवसायी से 1.69 करोड़ हड़पे, 9 कनाल जमीन बेचकर नहीं दिया हिसाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में प्रॉपर्टी डीलर के साथ करोड़ों का फ्रॉड:  रियल एस्टेट व्यवसायी से 1.69 करोड़ हड़पे, 9 कनाल जमीन बेचकर नहीं दिया हिसाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में रियल एस्टेट व्यवसायी से 1.69 करोड़ की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर सिटी कुराली थाना पुलिस ने पार्टनर के खिलाफ IPC की धारा 406 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

.

पुलिस को दी शिकायत में फेज-5, एसएएस नगर निवासी राहुल सैनी ने बताया कि रियल एस्टेट के व्यवसाय से जुड़े हैं। 2018-19 में हरविंदर सिंह ने उनके साथ साझेदारी में काम करने की इच्छा जताई। इसके बाद M/s गोल्डन ब्रिक्स नाम की फर्म बनाई गई, जिसमें हरविंदर के पास 75% और राहुल सैनी के पास 25% हिस्सेदारी थी। इस केस में मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक को शिकायत दी गई थी उसके बाद मामले में केस दर्ज किया गया।

1.69 करोड़ की हेराफेरी

राहुल सैनी ने पुलिस को बताया कि हरविंदर सिंह ने M/s गोल्डन ब्रिक्स की बैंकिंग जानकारी का गलत इस्तेमाल कर 1.69 करोड़ रुपए निफ्टी ग्रुप एक मालिक हरविन्दर के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा, 9 कनाल 12 मरला जमीन बेचकर 1.20 करोड़ रुपए का भी कोई हिसाब नहीं दिया।

लाइसेंस लिए बिना बेच दी यूनिट्स

राहुल ने कहा कि दोनों ने खरड़-कुराली हाईवे पर 11 एकड़ जमीन खरीदी, जहां ग्रैंड रेडियो नामक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। हरविंदर सिंह ने बिना रेरा(RERA) लाइसेंस लिए 34 यूनिट्स बेच दीं। जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो हरविंदर ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद मैंने अपनी सभी आधिकारिक शक्तियां (Authority Letter) वापस ले लीं और प्रशासन को भी सूचित कर दिया।

कोर्ट के आदेश के बाद भी बिक्री जारी रखी

राहुल सैनी ने 6 जून 2024 को कानूनी नोटिस भेजकर हरविंदर सिंह से अवैध रूप से ली गई राशि लौटाने को कहा। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने मोहाली जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर कर दी।

कोर्ट ने 11 जुलाई 2024 को आदेश दिया कि अगले आदेश तक इस प्रोजेक्ट का कोई भी भाग न बेचा जाए और न ही प्रचार किया जाए। लेकिन इसके बावजूद, हरविंदर सिंह ने प्रोजेक्ट का नाम बदलकर निफ्टी ग्रुप कर दिया और गुपचुप तरीके से बिक्री जारी रखी।

[ad_2]
मोहाली में प्रॉपर्टी डीलर के साथ करोड़ों का फ्रॉड: रियल एस्टेट व्यवसायी से 1.69 करोड़ हड़पे, 9 कनाल जमीन बेचकर नहीं दिया हिसाब – Chandigarh News

Sonipat News: धोखाधड़ी से ट्रक बेचने के मामले में पांच हजार की इनामी महिला गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: धोखाधड़ी से ट्रक बेचने के मामले में पांच हजार की इनामी महिला गिरफ्तार Latest Haryana News

आपका बच्चा भी रात में खर्राटे लेता है? इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत, जानें कब होना चाहिए Health Updates

आपका बच्चा भी रात में खर्राटे लेता है? इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत, जानें कब होना चाहिए Health Updates