in

मोहाली में प्राइवेट अस्पताल की नर्स ने किया सुसाइड: मृतका हरियाणा की रहने वाली, परिवार मर्डर बता रहा, पति व अन्य लोगों पर FIR – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में प्राइवेट अस्पताल की नर्स ने किया सुसाइड:  मृतका हरियाणा की रहने वाली, परिवार मर्डर बता रहा, पति व अन्य लोगों पर FIR – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में प्रावइेट अस्पताल की नर्स ने किया सुसाइड। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस।

#

मोहाली के एक नामी प्राइवेट अस्पताल की नर्स द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मृतका ने सेक्टर-69 स्थित अपने किराये के घर में सुसाइड किया। मृतका का परिवार इसे हत्या बता रहा है। परिवार का आरोप है कि उनका दामाद शादी के बाद से ही शराब पीकर बेटी से

.

प्रियंका मूल रूप से हिसार के अग्रोहा की रहने वाली थी और इन दिनों पति संग मोहाली के सेक्टर-69 में रह रही थी। पुलिस ने मृतका के पति आकाश (निवासी कैथल) और अन्य पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आज पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

विदेश जाने का सपना दिखाकर की थी शादी

मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले बेटी की शादी कैथल निवासी आकाश से करवाई थी। शादी के समय आकाश बेरोजगार था, हालांकि उसने आईलेट्स कर रखा था और परिवार का कहना था कि वह जल्द ही विदेश जाएगा। हमें उम्मीद थी कि बेटी भी पढ़ी-लिखी है, दोनों विदेश जाकर अच्छे से सेटल हो जाएंगे। इसी उम्मीद में 5 फरवरी 2023 को शादी कर दी थी।

शादी के पहले चार-पांच महीने तक बेटी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन उसके बाद दामाद और उसके परिवार ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। वे लगातार पैसों की मांग करते थे। प्रियंका ने हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की थी।

मृतका की पति के साथ फाइल फोटो

लोन लेकर किया काम, किश्तें बेटी भर रही थी

जब वह विदेश नहीं गया तो आकाश ने काम करने के लिए पहले प्रियंका के कागजात लेकर बैंक से लोन लिया। इस लोन की किश्तें अब तक प्रियंका अपनी सैलरी से भर रही थी। फिर आकाश विदेश जाने के लिए पैसों की मांग करने लगा, जिसके लिए उसके परिवार ने दबाव बनाया।

प्रियंका के माता-पिता ने किसी से उधार लेकर उसे 12 लाख रुपए दिए। शादी के कुछ समय बाद ही आकाश और उसके परिवार ने दहेज में गाड़ी और अन्य सामान की मांग शुरू कर दी। परिजनों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

प्रियंका की मौत की सूचना ऐसे मिली

मृतका के परिजनों ने बताया कि 13 तारीख को मेरे भांजे अयन का फोन आया। उसने बताया कि उसके पिता के पास प्रियंका की सास का फोन आया था। उसने कहा कि प्रियंका ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है।

इसके बाद हम तुरंत मोहाली के लिए निकल पड़े। जब वहां पहुंचे, तो पता चला कि हमारी बेटी का शव पहले ही मोहाली सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा चुका था।

[ad_2]
मोहाली में प्राइवेट अस्पताल की नर्स ने किया सुसाइड: मृतका हरियाणा की रहने वाली, परिवार मर्डर बता रहा, पति व अन्य लोगों पर FIR – Mohali News

गोल्ड स्मग्लिंग केस: अभिनेत्री रान्या राव के पिता को जबरन छुट्टी पर भेजा गया – India TV Hindi Politics & News

गोल्ड स्मग्लिंग केस: अभिनेत्री रान्या राव के पिता को जबरन छुट्टी पर भेजा गया – India TV Hindi Politics & News

कोहली बोले- रिटायरमेंट पर फैसला अभी नहीं:  ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बहुत निराश था, लेकिन क्रिकेट से प्यार कम नहीं हुआ’ Today Sports News

कोहली बोले- रिटायरमेंट पर फैसला अभी नहीं: ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बहुत निराश था, लेकिन क्रिकेट से प्यार कम नहीं हुआ’ Today Sports News