in

मोहाली में पेशी पर आया हत्या का आरोपी फरार: पुलिस गिरफ्त से भागा, 3 किमी तक पीछा किया, 112 हेल्पलाइन पर कॉल भी नहीं लगा – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में पेशी पर आया हत्या का आरोपी फरार:  पुलिस गिरफ्त से भागा, 3 किमी तक पीछा किया, 112 हेल्पलाइन पर कॉल भी नहीं लगा – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

माेहाली जिला अदालत से चंडीगढ़ से आया हत्या का आरोपी पेशी के बाद पुलिस कस्टडी से फरार।

#

चंडीगढ़ बुड़ैल जेल से पंजाब की मोहाली जिला अदालत में पेशी के लिए लाया गया हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब चंडीगढ़ पुलिस आरोपी को पेशी के बाद वापस जेल ले जाने के लिए सरकारी पुलिस बस का इंतजार कर रही थी। चंडीगढ़ पुलिस के

.

लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान उसने मदद के लिए मोहाली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया। लेकिन नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद मोहाली पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस के हवलदार दलजीत सिंह की शिकायत पर सोहाना थाने में धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस मुलाजिम को धक्का देकर हुआ फरार

पुलिस को दी शिकायत में चंडीगढ़ पुलिस के हवलदार दलजीत सिंह ने बताया कि वह और ASI नरेश कुमार आरोपी रिंटू को बुड़ैल जेल से सरकारी बस में मोहाली जिला अदालत लेकर आए थे। उस पर 2023 में जीरकपुर में हत्या का केस दर्ज हुआ । ड्राइवर व अन्य पुलिस पार्टी उन्हें मोहाली में उतारने के बाद एक अन्य आरोपी को खरड़ अदालत में पेश करने के लिए चली गई।

जबकि वह और नरेश कुमार आरोपी रिंटू को लेकर मोहाली अदालत में आ गए। अदालत में उन्होंने आरोपी को पेश किया, अदालत ने उसकी अगली तारीख 19 मई तय की । इसके बाद वह दोनों उसे लेकर दोपहर 1.15 बजे अदालत से बाहर आ गए और बस का इंतजार करने लगे। उन्होंने रिंटू का हाथ पकड़ा हुआ था। इस दौरान आरोपी ने अपना हाथ छुड़ाया और उन्हें धक्का दिया। जिससे वह गिर गए और आरोपी फरार हो गया।

पुलिस कस्टडी से भागता आरोपी। (मेटा एआई जनरेटेड)

तीन किमी तक पीछा किया, नहीं लगा सुराग

दलजीत ने बताया कि आरोपी अदालत के कैंपस से बड़ी तेज से निकला और लखनौर की साइड भागा, उन्होंने भी आरोपी का पीछा किया। करीब दो से तीन किलोमीटर तक वह उसके पीछे गए। लेकिन इसी बीच जैसे ही शहरी एरिया खत्म हुआ और जंगली एरिया शुरू हुआ। आरोपी जंगली एरिया की तरफ भागकर फरार हो गया।

इस दौरान 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की, लेकिन नंबर नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। इसके बाद उन्होंने पीसीआर को फोन किया। PCR पार्टी मौके पर पहुंची। उसके बाद उसे काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

आरोपी का पीछा करते पुलिस। (मेटा एआई जनरेटेड)

आरोपी का पीछा करते पुलिस। (मेटा एआई जनरेटेड)

हत्या समेत कई मामले में है दर्ज

11 मार्च 2023 को रिंकू और उसके दो अन्य साथियों ने जीरकपुर के पभात गांव बठिंडा के 26 वर्षीय युवक की लूटपाट की नियम से हत्या कर दी थी। इस हत्या से पहले रिंटू ने अपने एक अन्य साथी के साथ दड़बा चंडीगढ में एक व्यक्ति को चाकू से हमलाकर उसका पर्स छीन लिया था। रिंकू पेशे से सफाई कर्मचारी था। इसे अपने तीन साथियों सहित चंडीगढ पुलिस ने काबू किया था। उस पर दस से अधिक केस दर्ज है। उसे 16 मार्च 2023 को चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचा था।

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जब 2023 रिंटू और उसके साथियों को दबोचा था। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जब 2023 रिंटू और उसके साथियों को दबोचा था। (फाइल फोटो)

पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं

#

चंडीगढ़ से पेशी पर लाए गए आरोपियों के भागने के भागने का पहला मामला नहीं है। इ स तरह के मामले में भी पहले आते रहे है। नवंबर 2021 में आशीष गोयल नाम का एक आरोपी मोहाली में पेशी के दौरान भाग गया था। इसे घटना के बाद आठ महीने बाद काबू किया था। इसके अलावा डेराबस्सी अदालत से बाहर से कैदी भागा था।

[ad_2]
मोहाली में पेशी पर आया हत्या का आरोपी फरार: पुलिस गिरफ्त से भागा, 3 किमी तक पीछा किया, 112 हेल्पलाइन पर कॉल भी नहीं लगा – Mohali News

Trump says he’s in ’no rush’ to end tariffs as he meets with Italy’s Meloni Today World News

Trump says he’s in ’no rush’ to end tariffs as he meets with Italy’s Meloni Today World News

Ambala News: आग से पांच एकड़ में गेहूं व फाने जलकर राख Latest Haryana News

Ambala News: आग से पांच एकड़ में गेहूं व फाने जलकर राख Latest Haryana News