[ad_1]
आरोपी भागते हुए कैमरे में हुए कैद।
मोहाली के एयरोसिटी में पेट्रोल पंप के मैनेजर से पांच लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। आरोपी मैनेजर की स्कूटी भी ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, पीड़ित की तरफ से इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई है। इस घटना से इलाके के लोगों म
.
राजपुरा-जीरकपुर रोड पर है पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप के मालिक हर्षवीर सिंह ने बताया उनका जीओबी नाम से पेट्रोल पंप राजपुरा-जीरकपुर रोड पर नीलम अस्पताल के पास स्थित है। कल उनका मैनेजर पंप से कैश लेकर उनके बाकरपुर मोहाली स्थित स्थित बैंक में जमा करवाने जा रहा था। जब वह एयरोसिटी के ई ब्लॉक में पहुंचा तो एक बाइक पर तीन युवक आए। जिन्होंने चेहरे ढके हुए थे।
युवकों ने मैनेजर को स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसपे पर कृपाण व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसके पास से पांच लाख रुपए व अन्य सामान लूटकर लेकर फरार हो गए। जाते हुए वह उनका चंडीगढ़ नंबर की स्कूटी भी साथ ले गए है। हर्षवीर ने बताया कि मैनेजर को हलकी चोट आई है। लेकिन उसका बचाव हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दोपहर के समय की है घटना
एक प्रत्यक्षदर्शी ने अमन ने बताया कि यह घटना एयरोसिटी के ई ब्लॉक की है। घटना 3 बजकर 23 मिनट की है। बाइक पर तीन सवार थे। पहले वह स्कूटी वाले को घेरते है। साथ ही उसे चाकू मारकर घायल कर देते हैं। उसका कैश ले जाते है। सारी घटना कैमरे में कैद है। उनका कहना है कि इलाके में पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। ताकि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जा सकेे। वहीं, जानकारों की माने तो मैनेजर की रेकी की गई थी। आरोपी को इस बारे में पहले ही जानकारी थी।
[ad_2]
मोहाली में पेट्रोल पंप मैनेजर से 5 लाख लूटे: बैंक में जमा कराने जा रहा, तेजधार हथियार से किया घायल, स्कूटी भी ले गए – Punjab News