in

मोहाली में पटाखे की चिंगारी गिरने से कार जली: जलकर राख हुई अर्टिगा कार, साथ खड़ी 10 दूसरी गाड़ियां बाल-बाल बचीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में पटाखे की चिंगारी गिरने से कार जली:  जलकर राख हुई अर्टिगा कार, साथ खड़ी 10 दूसरी गाड़ियां बाल-बाल बचीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में पटाखे की चिंगारी से पार्किंग में खड़ी कार जलकर हुई खाक

मोहाली में दिवाली वाली रात पटाखे की चिंगारी गिरने से कार जल गई। कंट्रोल रूम पर फोन के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, लेकिन उस समय तक कार आधे से ज्यादा जल चुकी थी। टीम ने करीब पांच से सात मिनट में आग पर काबू पा लिया।

.

साथ ही वहां पर खड़ी अन्य कार को आग की चपेट में आने से बचा दिया। अभी तक कार मालिक का पता नहीं चला है। वहीं, इस बारे में टीम ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

रात को 12 बजे के बाद आई सूचना

जानकारी के मुताबिक यह मामला चंडीगढ़ से एयरपोर्ट जा रही रोड के पास फेज-11 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास का है। वहां पर एक अर्टिगा टैक्सी नंबर पर रात सवा 12 बजे आग लग गई। कार पार्किंग में खड़ी थी। उसके पास पांच से सात कारें और भी खड़ी थीं।

लोगों का कहना है कि पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लगी। जैसे ही लोगों ने कार से आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर विभाग को 12 बजकर 20 मिनट पर सूचना दी गई। इसके बाद टीम चार मिनट में पहुंच गई, क्योंकि सेक्टर-65 में ही फायर विभाग की टीम तैनात थी। इसके बाद कार को बुझाया गया। पांच से सात मिनट में यह प्रक्रिया पूरी हुई।

मोहाली फायर विभाग की टीम आग को बुझाते हुए।

एक हफ्ते में दूसरी कार को आग लगी

हफ्ते में दूसरी कार को आग लगी। यह एक हफ्ते में दूसरा मौका है जब मोहाली में किसी कार को आग लगी है। इससे पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर के पास कार को आग लगी थी। वह कार भी पूरी तरह जल गई थी, लेकिन उस समय जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

नामी ऑटो कंपनी में तैनात माहिर अतुल सोनी का कहना है कि वाहन कोई भी हो, लोगों को तय समय पर सर्विस करवा लेनी चाहिए। इससे वाहन की खामियों का पता चलता है। लंबे समय तक सर्विस न होने से भी कई बार आग लगने का कारण बनता है।

[ad_2]
मोहाली में पटाखे की चिंगारी गिरने से कार जली: जलकर राख हुई अर्टिगा कार, साथ खड़ी 10 दूसरी गाड़ियां बाल-बाल बचीं – Chandigarh News

Sirsa News: शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता Latest Haryana News

Sirsa News: शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शहीद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शहीद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि Latest Haryana News