in

मोहाली में तीन इमिग्रेशन कंपनियों पर FIR: बिना लाइसेंस चलती मिली, स्पेशल चेकिंग में खुलासा, एक ही टाइम में 201 कंपनियों की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली में तीन इमिग्रेशन कंपनियों पर FIR:  बिना लाइसेंस चलती मिली, स्पेशल चेकिंग में खुलासा, एक ही टाइम में 201 कंपनियों की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एसपी सिटी मनप्रीत सिंह और हरवीर सिंह अटवाल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए।

पंजाब के मोहाली में आज पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनियों पर एक्शन लिया। पुलिस ने कुल 201 इमिग्रेशन कंपनियों की चेकिंग की। जांच में तीन कंपनियां बिना किसी लाइसेंस से चलती मिली है। पुलिस की तरफ से इस संबंधी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन

.

201 कंपनियों ने पुलिस ने दबिश दी

एसपी सिटी हरवीर सिंह अटवाल और एसपी रूरल मनप्रीत सिंह जाइंट ने बताया कि डंकी रूट से जा रहे युवक की कंबोडिया में हुई मौत के बाद पुलिस की तरफ से यह स्पेशल चेकिंग एक ही समय में पूरे जिले में चलाई गई। इस दौरान खरड़ में 23, जीरकपुर में 28, मुल्लांपुर 16, डेराबस्सी नौ, मोहाली सिटी एक 67 और सिटी 2 में 58 कंपनियों की चेकिंग की गई।

इस दौरान मटौर थाने में अमनदीप सिंह पर केस दर्ज किया है। जो कि रिचमंड कंसल्टेंट फेज-3बी2 कंपनी चला रहे थे। जबकि थाना फेज-एक में दीपक कुमार निवासी जैतो मंडी हाल निवासी कारगिल पार्क फेज-3बी2 पर केस दर्ज किया है। वहीं, विक्रम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2), 318 (4) व बीएनएस 24 इमिग्रेशन एक्ट की धारा 13 व पंजाब मानव तस्करी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

अब आप भी बने पुलिस के मददगार

पुलिस अब अवैध इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए अब आम लोगों की मदद लेने का फैसला लिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी शहर निवासी या आम पब्लिक के ध्यान में कोई अवैध इमिग्रेशन संबंधी या कोई गैर कानूनी गतिविधि के बारे में सूचना मिलती है हो पुलिस हेल्पलाइन 112 पर की जा सकती है या पुलिस को सूचित कर सकती है। पुलिस आप की सेवा के लिए वचनबद्ध है।

[ad_2]
मोहाली में तीन इमिग्रेशन कंपनियों पर FIR: बिना लाइसेंस चलती मिली, स्पेशल चेकिंग में खुलासा, एक ही टाइम में 201 कंपनियों की जांच – Punjab News

विदेशों में भी छाई ‘छावा’, दुनियाभर के थिएटर मालिकों की चांदी, कर ली इतनी कमाई Latest Entertainment News

विदेशों में भी छाई ‘छावा’, दुनियाभर के थिएटर मालिकों की चांदी, कर ली इतनी कमाई Latest Entertainment News

Watch: Vicky Kaushal on Chhaava: ‘A hero like Sambhaji comes in centuries’ Latest Entertainment News

Watch: Vicky Kaushal on Chhaava: ‘A hero like Sambhaji comes in centuries’ Latest Entertainment News