[ad_1]
मोहाली में चला चोर का रेसक्यू ऑपरेशन।
मोहाली के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने आया चोर खुद ही आफत में फंस गया। उसने घर की चौथी मंजिल से छलांग मारकर भागने की कोशिश की। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। साथ ही 40 फुट हाइट पर सरियों में फंस गया। जैसे ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दे
.
इलाके के लोगों ने चोर को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपेरशन चलाया। बकायदा सीढ़ी का इंतजाम किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली । इस दौरान जब चोर को बचाया तो माहौल ऐसा था कि मानो उन्होंने बड़े ऑपरेशन में कामयाबी मिली थी।
मोहाली में चोर को बचाने के लिए अभियान चलते हुए।
ऐसे किए गए आरोपी को बचाने की कोशिश
यह घटना मोहाली के गावं मटौर की है। लोगों के मुताबिक चोर पूरी तरह प्रोफेशनल था। साथ ही लग रहा था ऊंची इमारतों से कूदने में सक्षम था। लेकिन वहां पर आवाजाही ज्यादा था, साथ ही पर फंस गया, तो लोग वहां पर जुट गए। इसके बाद उसके बचाने के लिए प्रयास किए गए। करीब घंटे बाद सीढ़ी लगाकर उसे बचाया गया। वहीं, अब आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

चोर को देख जुटी पुलिस।
पहले पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट
इससे पहले मोहाली पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट की वारदात का मामला आया था। आरोपी पेट्रोल पंप मैनेजर की एक्टिवा व पांच लाख रुपए लूटकर ले गए थे। लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए है। सारी घटना कैमरे में कैद हो गए है।
[ad_2]
मोहाली में चौथी मंजिल से कूदा चोर: 40 फुट हाइट पर सरियों में फंसा, बचाने के लिए किया गया रेस्क्यू – Punjab News