मोहाली में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने फहराया तिरंगा: गणतंत्र दिवस पर 5 वीर नारियां सम्मानित, जरुरतमंदों को सिलाई मशीन बांटी – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]


​पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण, स्वतंत्रता सेनानी एवं बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज, फेज-6, मोहाली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि, मान सरकार बेहतर सेहत सेवाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार के अवसर और नशा-मुक्त पंजाब के निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश की एकता-अखंडता की रक्षा करने वाले तीनों सशस्त्र बलों के जवानों को सलाम किया। शहीदों के परिजनों को अब 1 करोड़ की सहायता कैबिनेट मंत्री ने बताया कि, पंजाब देश का पहला राज्य है, जहां सशस्त्र बलों में ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किया गया है। यह सुविधा अग्नि वीरों पर भी लागू है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर 11 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सेहत योजना से इलाज की पूरी गारंटी सेहत सेवाओं पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का केशलैस इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में 2356 मेडिकल पैकेज शामिल किए गए हैं, ताकि कोई भी नागरिक इलाज से वंचित न रहे। 63 हजार से अधिक नौकरियां, नशा तस्करों पर सख़्ती मंत्री भगत ने बताया कि अब तक राज्य में 63 हजार से अधिक नौकरियां पूरी तरह मेरिट के आधार पर दी जा चुकी हैं। नशों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि सरकार निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है और अब तक करीब 45 हजार नशा तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। सरकार का लक्ष्य पंजाब को नशा और गैंगस्टर वाद से पूरी तरह मुक्त करना है। निवेश, राजस्व और बागवानी में बढ़ोतरी उन्होंने जानकारी दी कि प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 का आयोजन 13 से 15 मार्च तक मोहाली में होगा, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति भाग लेंगे। वित्तीय उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में सरकार ने आबकारी से 36,948 करोड़ रुपए, जीएसटी से 81,417 करोड़ रुपए, स्टांप ड्यूटी व पंजीकरण से 19,016 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। बागवानी क्षेत्र में रकबा बढ़कर 5.91 लाख हेक्टेयर हो गया है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर मिल रहे हैं। डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल ने की परेड की अगुवाई गणतंत्र दिवस समारोह में डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल के नेतृत्व में भव्य मार्च-पास्ट हुआ। एनसीसी कैडेट्स, स्कूली विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ‘सीएम की योगशाला’ के माध्यम से स्वस्थ पंजाब का संदेश और जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को 13 सिलाई मशीनें वितरित की गईं और पांच वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

[ad_2]
मोहाली में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने फहराया तिरंगा: गणतंत्र दिवस पर 5 वीर नारियां सम्मानित, जरुरतमंदों को सिलाई मशीन बांटी – Mohali News