in

मोहाली में कुत्ते ने 10 लोगों को काटा, VIDEO: बच्चों-महिलाओं समेत युवकों पर हमला, लोग बोले- कावा संस्था के पास पकड़ने का ठेका – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में कुत्ते ने 10 लोगों को काटा, VIDEO:  बच्चों-महिलाओं समेत युवकों पर हमला, लोग बोले- कावा संस्था के पास पकड़ने का ठेका – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जीरकपुर में लावारिस कुत्ता बच्चे पर हमला करता हुआ।

#

मोहाली के जीरकपुर में आवारा कुत्ते द्वारा बच्चे को काटने का मामला सामने आया है। बच्चे को बचाने आए एक युवक पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं इस कुत्ते ने एक दिन में करीब 10 लोगों को काटा है। अब घटना का वीडियो वायरल होने लगा है।

.

इनमें तीन से चार मरीज जीएमसीएच-32 में भर्ती हैं। उधर, जीरकपुर के अस्पताल में रोजाना कुत्तों के काटने के दस से 15 मामले पहुंच रहे हैं। डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला गंभीर है। यहां कुत्तों की नसबंदी के लिए ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

घटना की तस्वीरें-

बच्चों का काटते हुए कुत्ता

बच्चे को बचाने पर कुत्ता हमला करते हुए, साथ ही दुकानदार युवक को छुड़वाते हुए।

बच्चे को बचाने पर कुत्ता हमला करते हुए, साथ ही दुकानदार युवक को छुड़वाते हुए।

#
एक महिला कुत्ते के काटने के बाद जख्म दिखाते हुए।

एक महिला कुत्ते के काटने के बाद जख्म दिखाते हुए।

सामान खरीदने दुकान पर जा रहे था बच्चा

जानकारी के अनुसार, लोहगढ़ में दो बच्चे सामान खरीदने दुकान पर जा रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गिर गया। कुत्ते ने उसे काटने की कोशिश की। तभी उसके साथ गया बच्चा पीछे मुड़कर उसे बचाने आया। ऐसे में कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

इसके बाद एक और युवक वहां आता है। वह बच्चों को कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश करता है तो कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इस बीच वह कुत्ते से काफी देर तक लड़ता है। दुकानदार भी उन्हें कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश करता है। वह दुकान से एक डंडा जैसी चीज फेंकता है। जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग जाता है। लेकिन इसके बाद भी यह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

इन लोगों को कुत्तों ने काटा

72 वर्षीय माया दास, 50 वर्षीय याद राम, 25 वर्षीय हरिओम, 8 वर्षीय शिवा और 3 साल 5 महीने के रियांश को कुत्तों ने बुरी तरह काटा। लोगों के अनुसार आवारा कुत्तों को पकड़ने का ठेका कावा संस्था को दिया गया था, लेकिन पिछले तीन महीने से डॉग पाउंड बंद होने के कारण आवारा कुत्तों की नसबंदी नहीं हो पा रही है। कावा को केंद्र सरकार से एनओसी नहीं मिलने के कारण यह काम बंद है।

[ad_2]
मोहाली में कुत्ते ने 10 लोगों को काटा, VIDEO: बच्चों-महिलाओं समेत युवकों पर हमला, लोग बोले- कावा संस्था के पास पकड़ने का ठेका – Mohali News

ट्रंप ने भारत को भेजा अपने शपथग्रहण समारोह का न्योता, एस जयशंकर होंगे शामिल – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने भारत को भेजा अपने शपथग्रहण समारोह का न्योता, एस जयशंकर होंगे शामिल – India TV Hindi Today World News

यह होता है कॉफी पीने का सबसे सही वक्त, मिलते हैं गजब के फायदे Health Updates

यह होता है कॉफी पीने का सबसे सही वक्त, मिलते हैं गजब के फायदे Health Updates