in

मोहाली में आधी रात लड़की कार समेत अगवा: निहंगों की ड्रेस में थे आरोपी, पुलिस ने हरियाणा से दबोचे, पेशे से पाठी व ड्राइवर – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली में आधी रात लड़की कार समेत अगवा:  निहंगों की ड्रेस में थे आरोपी, पुलिस ने हरियाणा से दबोचे, पेशे से पाठी व ड्राइवर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश करने के लिए लेकर जाते हुए।

पंजाब के मोहाली में फिल्म देखकर अपनी महिला दोस्त को घर छोड़ने जा रहे युवक से निहंगों के पहनावे में आए चार युवकों ने पहले कार छीनी, फिर उसकी दोस्त को कार समेत लेकर फरार हो गए। हालांकि, रास्ते में उन्होंने लड़की को भी छोड़ दिया।

.

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों को हरियाणा के शाहबाद से दबोच लिया। कार भी बरामद कर ली गई। लेकिन अभी तक कार छीनने की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस पड़ताल कर रही है।

SSP मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह निवासी गाजीपुर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है, जो पेशे से पाठी का काम करता है। जबकि दूसरा आरोपी सतनाम सिंह गांव रोणे कलां, थाना सदर खन्ना, जिला लुधियाना का रहने वाला है, जो कैब चलाता है।

निर्मल सिंह निवासी जिला नवांशहर है और पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है। चौथा आरोपी चंद्र मोहन उर्फ जैलदार निवासी गांव आजमपुर, थाना नवांशहर, जिला जम्मू के रूप में पहचाना गया है। वह भी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है। सारे आरोपी गत छह महीने से मोहाली में पीजी रह रहे थे। पुलिस मानकर चल रही है कि इलाके में हुई कई वारदातों यह शामिल थे।

मोहाली के एसएसपी प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए।

सारी घटना को तीन प्वाइंटों में जाने

1. 11 और 12 जुलाई की रात को एक लड़का और लड़की मूवी देखकर कार में जा रहे थे। लड़का लड़की को घर छोड़ने जा रहा था। रात एक बजे पुलिस को सूचना मिली लखनौर में निहंगों के पहनावे में आए चार युवकों ने एक गाड़ी स्नैच की है। आरोपी लड़की को भी अगवा करके ले गए हैं।

2. जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो पता चला है कि लड़का लड़की मूवी देखकर जा रहे थे। उन्हें लखनौर में चार युवकों ने रोका, जो मोटरसाइिकल पर थे। इसके बाद तीन आरोपी कार में सवार हो गए। जबकि एक आरोपी बाइक पर रहा। करीब 100 मीटर चलने के बाद लड़के से मारपीट कर उसे कार से उतार दिया।

3. इसके बाद वह कार समेत लड़की को लेकर फरार हो गए। पहले तो पुलिस को लगा कि लड़की को अगवा कर ले गए हैं। ऐसे में कोई बड़ी घटना न हो जाए। मोहाली के सारे थानों की पुलिस फील्ड में उतर गई। बाद में पता चला आरोपी लड़की को मोहाली के सीपी-67 मॉल के पास उतारकर फरार हो गए। इसके बाद पूरी टीमें रात को पड़ताल में जुटी रही। कंट्रोल रूम में कार की लोकेशन हरियाणा की तरफ मिली। सभी जगह से टाइप अप किया गया। कल दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस ने हरियाणा के शाहबाद थाना के चनारथल कुरुक्षेत्र के गांव के गुरुद्वारा से बरामद हुई।

टोल प्लाजा का स्टाफ भी पीटा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब यह भाग रहे थे तो इन्होंने टोल प्लाजा में तैनात स्टाफ से भी मारपीट की थी। मुजाजिम को थप्पड़ तक मारा था। जब मोहाली पुलिस पहुंची तो गाड़ी गुरुद्वारे में खड़ी थी। ऐसे में किसी भी तरह की कोई माहौल न गर्माए । पुलिस ने गांव के सरपंच, गुरद्वारा कमेटी व अन्य लोगों से संपर्क में लिया। जिसके बाद गाड़ी व युवकों को काबू किया। गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से आरोपी पकड़े गए।

[ad_2]
मोहाली में आधी रात लड़की कार समेत अगवा: निहंगों की ड्रेस में थे आरोपी, पुलिस ने हरियाणा से दबोचे, पेशे से पाठी व ड्राइवर – Punjab News

चुटकियों में दूर हो जाएगी बवासीर की दिक्कत, बाबा रामदेव ने बताए रामबाण नुस्खे Health Updates

चुटकियों में दूर हो जाएगी बवासीर की दिक्कत, बाबा रामदेव ने बताए रामबाण नुस्खे Health Updates

Dalai Lama succession issue ‘thorn’ in relations with India, says China  Today World News

Dalai Lama succession issue ‘thorn’ in relations with India, says China Today World News