[ad_1]
शिरोमणि अकाली दल में जुटे अकाली नेता व वर्कर।
पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को मोहाली में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में अकाली वर्कर पुडा भवन के बाहर जमा हुए और आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
.
अकाली नेताओं ने दावा किया कि पंजाब के लिए कुछ कर सकता है, तो वो सिर्फ अकाली दल है। उन्होंने आप सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा, एनके शर्मा और अर्शदीप सिंह कलेर समेत कई नेता शामिल हुए।
पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के भी प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद है। बारिश के बावजूद पार्टी प्रदर्शन को सफल बनाने की कोशिश में जुटी रही। पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
पंजाबी नाक पर मक्खी नहीं बैठने देते, यह तो जमीन है
डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि प्रधा सुखबीर बादल की सेहत खराब हो गई। हालांकि वह दवाई लेकर पांच मिनट में आ रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधान जी ज्यादा स्टेज पर नहीं बैठेंगे । शर्मा ने कहा कि पुडा के साथ ही दिल्ली वालों का गेस्ट हाउस है। हम उन्हें बताने आए है कि हम पंजाब की एक भी इंच जमीन दिल्ली के लुटेरों को छीनने देंगे।
पंजाबी तो गुस्से में अपने नाक पर मक्खी नहीं बैठने देते हैं। यह तो जमीन है। इन्होंने 64 हजार एकड़ जमीन पर नजर रखी है। जब इन्होंने नोटिफिकेशन जारी रखी है। उसी दिन आदेश जारी कर दिए कि अब उस जमीन पर कोई निर्माण नहीं होगा। अगर किसान जमीन नहीं देंगे तो हम धक्के से जमीन लेंगे।
हम माेहाली में बैठे है। मोहाली वालों ने तो पहले ही संताप झेला है। जिस एक्ट से अब जमीन एक्वायर करने जा रह है। उसी 1995 एक्ट से जमीन लेने जा रहे है। यह कोशिश कांग्रेस ने भी की थी। उस समय किसानों को आठ लाख रुपए एकड़ दिया था। लोगों ने पांच साल धरना लगाया है और जमीन एक्वायर नहीं होने दी।
इसके बाद प्रकाश सिंह बादल की सरकार बनी और 840 एकड़ जमीन डी नोटिफाई कर किसानों को दी । आज 20 से 40 करोड़ रुपए किला बिक रहा है। यह फ्री मे ंजमीन एक्वायर करने आए है। जो इन्होंने फार्मूला लगाना है । वह दिल्ली व नोएडा में लगा है। वहीं, दिल्ली के लीडर पंजाब के अंदर डीलर लेकर आएंगे। उनकी जमीन लेकर उन्हें देंगे। इन्हें हम जमीन नहीं देंगे। जब तक जमीन नोटिफाई नहीं होती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
14 साल पहले जमीन एक्वायर हुई, अभी तक नहीं मिले प्लॉट
किसान यूनियन लखोवाल के दर्शन सिंह ने नेता बताया कि हमारे गांवों की चौदह साल पहले लैंड पूलिंग में आई थी। अभी तक हमें ओस्टी कैटेगरी के प्लॉट नहीं मिले है। वहीं, जो इन्होंने एलआईआई जारी की गई थी। उसे बाद में नहीं माना गया। उन्होंने कहा कि अब नई लैंड पूलिंग पाई है। कह रहे है कि 1600 वर्ग गज तक का प्लॉट देंगे। उसमें क्या किसान खेती कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक यह पॉलिसी रद नहीं की जाती है, तब तक यह प्रदर्शन चलेगा।
किसानों और मजूदरों के साथ पार्टी खड़ी
“हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं”- अकाली दल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा है: ‘लैंड ग्रैबिंग स्कीम’ के खिलाफ सुखबीर सिंह बादल जी के नेतृत्व में पंजाबवासियों को एकजुट करने के लिए 28 जुलाई 2025, सुबह 10 बजे पुडा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन में शामिल हों।
शिरोमणि अकाली दल शुरू से ही पंजाब की किसानी और मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ता आया है। अब भी हम केजरीवाल और उसकी सरकार की धक्केशाही के खिलाफ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
[ad_2]
मोहाली में अकाली दल का लैंड पूलिंग पर प्रदर्शन: चीमा-एनके शर्मा मौजूद; पंचायतों से अपील, पॉलिसी के खिलाफ प्रस्ताव पास करें – Punjab News
