in

मोहाली पुलिस रोजाना लगाएगी स्पेशल नाके: SSP बोले- DSP-SHO देर रात तक तैनात रहेंगे; संदिग्ध वाहन-व्यक्ति की सख्ती से होगी चेकिंग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली पुलिस रोजाना लगाएगी स्पेशल नाके:  SSP बोले- DSP-SHO देर रात तक तैनात रहेंगे; संदिग्ध वाहन-व्यक्ति की सख्ती से होगी चेकिंग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रात में स्पेशल नाके लगाकर चेकिंग करते हुए पुलिस।

मोहाली पुलिस ने अपराध की रोकथाम को लेकर अलग-अलग जगहों पर स्पेशल नाके लगाकर चेकिंग की। एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि मोहाली में नई नाइट पुलिसिंग योजना शुरू की गई है। जिसके तहत रोजाना देर रात तक नाके लगाए जाएंगे। जिससे ड्रग्स सप्लायर और हथियार तस्करों

.

एसएसपी ने देर रात तक मोहाली में पुलिस लगे नाकों का जायजा लिया। कुछ दिन पहले दीपक पारीक देर रात सरप्राईज चेकिंग पर निकले थे, उन्होंने सभी रहने चौकी और पीसीआर चेक की थी।

पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर लगाए स्पेशल नाके।

मोहाली पुलिस ने बुधवार को अलग अलग जगहों पर स्पेशल नाके लगाए। जहां आने जाने वाले संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की गई और गाड़ियों की तलाशी ली गई। पुलिस ने मोहाली के सभी बॉर्डर एरिया में भी नाके लगाए। एयरपोर्ट रोड पर भी पुलिस का स्पेशल नाका लगाया गया था। जहां मोहाली में घुसने वाले वाहनों की चेकिंग की गई।

ओवर स्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव के भी लगाए नाके

एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने सभी डीएसपी और इंस्पेक्टरों को अपने अपने एरिया में चेकिंग करने के निर्देश दिए। नाके रोजाना बदल के अलग अलग जगहों पर लगाए जाएंगे, जिससे अपराधियों को पुलिस का खौफ रहेगा। इसके अलावा ओवरस्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके भी लगाए जाएंगे।

रात मे वाहनों की चेकिंग करते हुए पुलिस।

रात मे वाहनों की चेकिंग करते हुए पुलिस।

ओपन जीप चालक का काटा चालक

मोहाली पुलिस ने ओपन जीप चालक का भी चालान काटा। जीप चालक का दोस्त जीप के बोनेट पर बैठा था। चालक जीप को तेजरफ्तर से चला रहा था। मोहाली पुलिस ने जीप चालक का चालान काटा।

[ad_2]
मोहाली पुलिस रोजाना लगाएगी स्पेशल नाके: SSP बोले- DSP-SHO देर रात तक तैनात रहेंगे; संदिग्ध वाहन-व्यक्ति की सख्ती से होगी चेकिंग – Chandigarh News

Charkhi Dadri News: हिंडोल गांव के राजकीय स्कूल के पास देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: हिंडोल गांव के राजकीय स्कूल के पास देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: घर में घुसकर बुजुर्ग पर किया तेजधार हथियार से हमला Latest Haryana News

Sirsa News: घर में घुसकर बुजुर्ग पर किया तेजधार हथियार से हमला Latest Haryana News