in

मोहाली पुलिस पर हिरासत में युवक से बर्बरता का आरोप: हाईकोर्ट ने SSP से मांगा जवाब, वकील बोले- बिजली के झटके दिए और वीडियो बनाई – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली पुलिस पर हिरासत में युवक से बर्बरता का आरोप:  हाईकोर्ट ने SSP से मांगा जवाब, वकील बोले- बिजली के झटके दिए और वीडियो बनाई – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली पुलिस पर हिरासत में एक युवक के साथ बर्बरता करने का आरोप लगा है। बताया गया है कि पुलिस ने उसे अवैध रूप से उठाया, बिजली के झटके दिए, और कपड़े उतरवाकर उसकी वीडियो भी बनाई। अब इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।

.

हाईकोर्ट ने मोहाली के SSP से जवाब मांगा है और पीजीआई डायरेक्टर चंडीगढ़ को मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम (मेडिकल बोर्ड) बनाने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि युवक को लगी चोटों की पूरी तरह जांच होनी चाहिए और अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट दी जाए। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

SSP को हलफनामा दाखिल करने के आदेश हाईकोर्ट के जज कीर्ति सिंह ने कहा कि इस केस में पुलिस अफसरों के गंभीर गलत कामों के आरोप लगे हैं। इसलिए साफ और निष्पक्ष जवाब जरूरी है। SSP मोहाली को कोर्ट में हलफनामा (लिखित जवाब) दाखिल करने को कहा गया है।

दीपक पारीक एसएसपी मोहाली।

जब युवक को कोर्ट में पेश किया गया तो उसके शरीर पर चोटें साफ नजर आ रही थीं। इसलिए ट्रायल कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने के लिए कहा था। लेकिन वकील ने बताया कि युवक को जांच के लिए ले जाने की बजाय फिर से थाने ले जाकर धमकाया गया।

याचिका में ये लगाए आरोप याचिका दाखिल करने वाले युवक के वकील ने कोर्ट को बताया युवक को 7 अप्रैल की शाम गुरुद्वारे के बाहर से कुछ पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती उठाया। उसे सनेटा थाने ले जाया गया, जहां बिजली के झटके दिए गए और बुरी तरह मारा गया। उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाई गई और आगे भेजी गई।

फिर 8 अप्रैल को झूठी FIR दर्ज की गई ताकि उसे फंसाया जा सके। मेडिकल जांच सिर्फ दिखावे के लिए की गई।

#

मेडिकल से मना करने को किया मजबूर वकील ने बताया कि 12 अप्रैल को युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उससे यह लिखवाया गया कि वह मेडिकल नहीं करवाना चाहता। उसे और उसके परिवार को धमकाया गया कि अगर मेडिकल करवाया तो अंजाम बुरा होगा। वकील ने यह भी कहा कि युवक को न तो उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई और न ही FIR की कॉपी सौंपी गई।

[ad_2]
मोहाली पुलिस पर हिरासत में युवक से बर्बरता का आरोप: हाईकोर्ट ने SSP से मांगा जवाब, वकील बोले- बिजली के झटके दिए और वीडियो बनाई – Mohali News

#
पहलगाम हमला: “ये PM के लिए संदेश, मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं”, बोले रॉबर्ट वाड्रा – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम हमला: “ये PM के लिए संदेश, मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं”, बोले रॉबर्ट वाड्रा – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ का पहला बयान, बोले- करारा जवाब देंगे… – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ का पहला बयान, बोले- करारा जवाब देंगे… – India TV Hindi Politics & News