in

मोहाली के 5 स्कूलों में बच्चे पी रहे खराब पानी: स्टेट पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी की रिपोर्ट में खुलासा; क्लोरोफॉर्म-बैक्टीरिया की मात्रा मिली अधिक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली के 5 स्कूलों में बच्चे पी रहे खराब पानी:  स्टेट पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी की रिपोर्ट में खुलासा; क्लोरोफॉर्म-बैक्टीरिया की मात्रा मिली अधिक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में स्टेट पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले के 9 सरकारी स्कूलों में से 5 स्कूलों का पीने का पानी असुरक्षित पाया गया है। जांच में पानी में क्लोरोफॉर्म और बैक्टीरिया की अधिकता दर्ज की गई, जिससे यह पानी सेहत के लिए खतरनाक साबित

.

जिले के इन 9 स्कूलों के नमूने खरड़ स्थित स्टेट पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी में भेजे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन ने प्राथमिकता के आधार पर पानी की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं।

आरओ सिस्टम की जानकारी मांगी, पुनः होगी पानी की जांच

पब्लिक हेल्थ विभाग ने स्कूलों में पानी की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षा विभाग से वहां लगे आरओ सिस्टम की जानकारी मांगी है। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को गूगल फॉर्म भेजकर आरओ सिस्टम की स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। दोबारा जांच के आदेश भी दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन स्कूलों का पानी असुरक्षित पाया गया है, वहां पुनः नमूने लेकर जांच की जाएगी।

सोर्स- स्टेट पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी द्वारा जारी रिपोर्ट।

पहले भी 243 में से 100 नमूने हुए थे फैल

यह पहली बार नहीं है जब सरकारी स्कूलों के पानी के नमूनों में खामियां पाई गई हैं। बीते जुलाई में भी जिले के 243 नमूनों में से 100 नमूने फेल हुए थे। इनमें जुझार नगर, बड़ माजरा, बूथगढ़, और घडुआं सहित कई अन्य गांव शामिल थे।

सिविल सर्जन दविंदर कुमार ने निर्देश दिए हैं कि प्रभावित स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर पानी की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। स्कूलों में नियमित रूप से क्लोरीनेशन और स्वच्छता अभियान चलाने के आदेश भी दिए गए हैं।

[ad_2]
मोहाली के 5 स्कूलों में बच्चे पी रहे खराब पानी: स्टेट पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी की रिपोर्ट में खुलासा; क्लोरोफॉर्म-बैक्टीरिया की मात्रा मिली अधिक – Chandigarh News

Google Photos से कैसे एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं सारी फोटोज! ये है आसान तरीका Today Tech News

Google Photos से कैसे एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं सारी फोटोज! ये है आसान तरीका Today Tech News

Watch: Joe Biden pays tribute to Jimmy Carter Today World News

Watch: Joe Biden pays tribute to Jimmy Carter Today World News