in

मोहाली के वीआर मॉल में बम की सूचना: शॉपिंग मॉल करवाया गया खाली, मेल से मिली सूचना, बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली के वीआर मॉल में बम की सूचना:  शॉपिंग मॉल करवाया गया खाली, मेल से मिली सूचना, बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के वीआर मॉल में बम की सूचना से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

पंजाब के मोहाली स्थित VR मॉल में बम की सूचना से आज सोमवार शाम हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सारे मॉल को खाली करवाकर करीब चार घंटे जांच की गई। बम निरोधक व डॉग स्कवॉयड टीमें भी मौके पर थी। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला

.

ईमेल से मिली थी बम की सूचना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मॉल प्रंबधकों मेल आई थी। जिसमें लिखा गया है कि इस मॉल में बम रखा गया है। मॉल प्रबंधकों की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। ऐसे में लोगों की सुरक्षा हमारे लिए प्रमुख थी। इस दौरान फौरी तौर पर सारी स्पेशल टीमों को बुला लिया गया था। ताकि किसी तरह की कोई कमी न रह जाए।

बम की सूचना के बाद लोगों को मॉल से बाहर निकालकर मुख्य गेट को किया गया बंद

पुलिस की टीमें मॉल में जांच करते हुए।

पुलिस की टीमें मॉल में जांच करते हुए।

#
पुलिस की बम निरोध टीम की बस सीधे ही मॉल के अंदर पहुंची ।

पुलिस की बम निरोध टीम की बस सीधे ही मॉल के अंदर पहुंची ।

सारे लोगों को मॉल से निकाल, एंट्री रोकी

पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले सभी लोगाें को मॉल से निकाल दिया। इसके बाद मॉल के मेन गेट से आम लोगों की एंट्री को रोक दिया गया। फेज-छह मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस भी बुला ली गई थी।

इसके बाद पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया। करीब चार घंटे तक यह सारी कार्रवाई चली। हालांकि रक्षाबंधन होने के चलते लोगों की काफी भीड़ थी। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो गया है।

#

वॉशरूम और कूड़ेदानों पर था फोकस
इस मौके जांच कर रही टीमों को हिदायत दी गई है कि वह वॉशरूम, कूडे़दान और गमलों पर खास ध्यान रखे। अगर कोई भी उन्हें ऐसी चीज दिखती है, जो वहां पर नहीं होनी चाहिए, तो उसके बारे में तुरंत बताए। इसके अलावा पार्किंग और सभी पानी की टंकियों के पास भी पुलिस की टीमों ने पड़ताल की है।

[ad_2]
मोहाली के वीआर मॉल में बम की सूचना: शॉपिंग मॉल करवाया गया खाली, मेल से मिली सूचना, बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा – Mohali News

हिसार में हुक्का पी रहे व्यक्ति के साथ मारपीट:  डंडे और रॉड से किया हमला, घायल को कराया निजी अस्पताल में भर्ती – Narnaund News Latest Haryana News

हिसार में हुक्का पी रहे व्यक्ति के साथ मारपीट: डंडे और रॉड से किया हमला, घायल को कराया निजी अस्पताल में भर्ती – Narnaund News Latest Haryana News

रक्षा बंधन पर बहन को दें एसआईपी इनवेस्टमेंट का गिफ्ट, मोतीलाल ओसवाल ने शुरू किया स्पेशल कैंपेन Business News & Hub

रक्षा बंधन पर बहन को दें एसआईपी इनवेस्टमेंट का गिफ्ट, मोतीलाल ओसवाल ने शुरू किया स्पेशल कैंपेन Business News & Hub