[ad_1]
छतबीड़ जू इलेक्ट्रिक कारों को लगी आग।
मोहाली के छतबीड़ जू में पर्यटकों को घुमाने वाले इलेक्ट्रॉनिक गाडियों में आग लग गई है। 12 के करीब गाड़ियां आग की चपेट में आई है। आग उस समय लगी, जब यह चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। जैसे ही आग की लपटे उठती जू मुलाजिमों ने देखी तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगे
.
मौके पर पहुंची दमकल गाडि़यों ने आग बूझाने का कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया इसके लिए दमकल गाडि़यों को जीरक पुर से बुलाया गया है। आग के कारणों को पता नहीं चला है। कोई अधिकारी भी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
सुबह सात बजे की है घटना
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह सात बजे के करीब की है। सूत्रों के मुताबिक उस समय यह चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। साथ ही चार्जिंग की प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि उस समय शॉट सर्किट हो गया। जिस वजह से आग लग गई।

छतबीड़ जू में गाडि़यों में लगी आग
आग के कारणों का पता नहीं चला
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की है। अभी तक इसमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई।

आग के चलते यह हाल
चलती गाडि़यों में आग लगती तो होता बड़ा हादसा
कहा जा रहा है कि अगर कहीं चलते हुए गाडियों में आग लगती तो लोगों को नुकसान पहुंच सकता था। आग बुझाने के लिए जीरपकुर से फायर ब्रिगेड की टीम बुलानी पड़ी थी। हालांकि इस मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग नियंत्रण में है।
पावर सप्लाई काटी, दो फायर टेंडर मंगवाए इस घटना की सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुईं। उस समय सड़कों पर ट्रैफिक कम होने के कारण दोनों गाड़ियां शीघ्र ही जू पहुंच गईं। तब तक जू का स्टाफ भी आग बुझाने में जुटा हुआ था। स्टाफ ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक पैनल की ओर जाने वाली पावर सप्लाई की तारें काटीं, जिसके बाद आगे की आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। गाड़ियों से हो रहे थे धमाके
फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थीं, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण उनमें धमाके हो रहे थे। बावजूद इसके, टीम ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
पर्यटकों को उठानी पड़ेगी दिक्कत वहीं, अब जिस तरह ये गाड़ियां जल गई हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है। हालांकि अभी तक जू की तरफ से यह जानकारी नहीं आई है कि भविष्य के लिए उनकी तरफ से क्या इंतजाम किए जाएंगे। फरवरी में गाड़ी पलटने से छह घायल हुए इसी साल फरवरी महीने में भी एक हादसा हुआ था। उस दौरान टूरिस्टों को ले जाने वाली गाड़ी अचानक पलट गई थी। हादसे में छह लोग घायल हो गए थे, जिनके सिर, बाजू और टांगों में चोटें आई थीं। हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया था।
[ad_2]
मोहाली के छतबीड़ जू में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगी आग: चार्जिंग स्टेशन पर हुआ हादसा, 12 के करीब वाहन जले, पुलिस जांच में जुटी – Mohali News

