in

मोहम्मद सिराज को मार्नस लाबुशेन की इस हरकत पर आया गुस्सा, फिर किया चौंकाने वाला काम  Today Sports News

मोहम्मद सिराज को मार्नस लाबुशेन की इस हरकत पर आया गुस्सा, फिर किया चौंकाने वाला काम  Today Sports News

[ad_1]

Mohammed Siraj Angry On Marnus Labuschagne: मोहम्मद सिराज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में चर्चा का विषय बने हुए हैं. स्पीडोमीटर में आए ग्लिच के कारण सिराज की गेंद की रफ्तार 181.6 किलोमीटर प्रति घंटा दिखाई गई. वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिराज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पर गुस्सा होते दिख रहे हैं. 

वीडियों में सिराज का गुस्सा देखने लायक है. भारतीय गेंदबाज को अचानक से गुस्सा आ जाता है. हुआ दरअसल कुछ यूं, लाबुशेन बैटिंग कर रहे होते हैं और सिराज के पास बॉलिंग की कमान होती है. सिराज अपना रनअप पूरा करके गेंद फेंकने ही वाले होते हैं, लेकिन अचानक लाबुशेन क्रीज से हटकर सिराज को रुकने का इशारा करते हैं. 

सिराज पहले रुकते हैं, लेकिन फिर अचानक से लाबुशेन की तरफ गेंद थ्रो कर देते हैं. गेंद थ्रो करने के बाद सिराज काफी गुस्से में दिखाई देते हैं. सिराज को गुस्से में कुछ कहते हुए भी सुना जाता है. 

क्रीज से क्यों हटे लाबुशेन?

बता दें कि जैसे ही लाबुशेन गेंद खेलने के लिए तैयार होते हैं, वैसे ही सामने की तरफ लगी साइट स्क्रीन के करीब से कोई शख्स गुजरता है. शख्स को गुजरता देख लाबुशेन रुक जाते हैं और अपनी क्रीज से हट जाते हैं. 

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया दबदबा 

बता दें कि एडिलेड टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया नाम रहा. पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 

फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 86/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया 94 रनों से पीछे हैं. दिन खत्म होने तक टीम के लिए नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद थे. मैकस्वीनी ने 38 और लाबुशेन ने 20 रन बना लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

The Hundred: अपने ही देश के टूर्नामेंट को ‘बॉयकॉट’ करेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स? हो सकता है बड़ा बवाल



[ad_2]
मोहम्मद सिराज को मार्नस लाबुशेन की इस हरकत पर आया गुस्सा, फिर किया चौंकाने वाला काम 

चंडीगढ़ में चलती कार में लगी आग:  गाड़ी लॉक हुई तो शीशा तोड़ कर निकला ड्राइवर; ट्रैफिक थमा, मचा हड़कंप – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में चलती कार में लगी आग: गाड़ी लॉक हुई तो शीशा तोड़ कर निकला ड्राइवर; ट्रैफिक थमा, मचा हड़कंप – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Syria government loses control of key city Daraa in a blow to Assad Today World News

Syria government loses control of key city Daraa in a blow to Assad Today World News