in

मोहम्मद शमी ने खोला ‘Flying kiss’ सेलिब्रेशन का राज, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात Today Sports News

मोहम्मद शमी ने खोला ‘Flying kiss’ सेलिब्रेशन का राज, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात Today Sports News

[ad_1]

Mohammed Shami on Flying kiss celebration: मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आगाज शानदार हुआ है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट चटकाए. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा सपोर्ट पर शमी ने मैच के बाद बात की. उन्होंने इस मैच में विकेट लेने के बाद ‘फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन’ का भी राज खोला और बताया कि ये उन्होंने किसे डेडिकेट किया था.

मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में विकेट चटकाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद तो बांग्लादेश का टॉप आर्डर पूरी तरह बिखर गया. आधी टीम 35 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. शमी ने पॉवरप्ले में 2 विकेट लिए. पहले ओवर में उन्होंने सौम्या सरकार को शून्य पर और 7वें ओवर में मेहदी हसन (5) को चलता किया.

मोहममद शमी ने खोला ‘फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन’ का राज

तस्कीन को आउट करने के बाद मोहम्मद शमी ने फ्लाइंग किस करते हुए इस विकेट को सेलिब्रेट किया. मैच के बाद बातचीत में शमी ने बताया कि ये स्पेल उन्होंने अपने पिता को डेडिकेट किया और इसलिए ऐसा किया. शमी के पिता का देहांत 2017 में हो गया था. शमी ने कहा, “ये मेरे पिता के लिए था. वह मेरे रोल मॉडल हैं. वह हमेशा मेरी मदद के लिए मेरे साथ रहते हैं.”

रोहित शर्मा और कोच पर क्या बोले शमी

मोहम्मद शमी ने कहा, “चाहे कप्तान की बात हो या कोच की, हर खिलाड़ी के लिए ये सपोर्ट होना बहुत जरूरी है. क्योंकि जब आप इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए प्लान करते हैं और आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो आप पर भरोसा करते हैं, तो इससे आपको कप्तान और टीम के लिए मानसिक शांति मिलती है. मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं.”

“ऊपर वाला देता है और वो उतना ही देगा जितना आपके नसीब में होगा. जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई, जो रोल मुझे दिया गया है क्या मैं वो जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं. ये मैं हमेशा ये जानने की कोशिश करता हूं. मुझे रिकॉर्ड का पता भी नहीं था, जो आपने अभी कहा. ऐसे रिकॉर्ड हर किसी की जिंदगी में आएं.”

[ad_2]
मोहम्मद शमी ने खोला ‘Flying kiss’ सेलिब्रेशन का राज, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

Ambala News: 54 साल पुराने नगर परिषद में दो बार भाजपा तो तीन बार कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रहे अध्यक्ष Latest Haryana News

Ambala News: 54 साल पुराने नगर परिषद में दो बार भाजपा तो तीन बार कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रहे अध्यक्ष Latest Haryana News

12 बजे तक अफसर दफ्तरों में बैठ कर सुनेंगे शिकायतें:  पंजाब फूड सप्लाई विभाग का ऐक्शन, राशन बांटने की चेकंग करेंगे डिप्टी डायरेक्टर – Punjab News Chandigarh News Updates

12 बजे तक अफसर दफ्तरों में बैठ कर सुनेंगे शिकायतें: पंजाब फूड सप्लाई विभाग का ऐक्शन, राशन बांटने की चेकंग करेंगे डिप्टी डायरेक्टर – Punjab News Chandigarh News Updates