[ad_1]
मोहम्मद अजहरुद्दीन
Kerala vs Gujarat, Semi Final 1: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है, तो वहीं भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद में केरल और गुजरात के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में दूसरे दिन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार शतक जड़ा। अजहरुद्दीन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 149 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे। 30 साल के अजहरूद्दीन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दूसरा शतक है। उन्होंने सात साल बाद पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी जड़ी। यही नहीं, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में केरल की ओर से पहली बार किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका है। बता दें, अजहरुद्दीन ने नवंबर 2015 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था।
अजहरुद्दीन शतक बनाकर नाबाद
इससे पहले केरल ने दूसरे दिन का आगाज 206/4 रनों के स्कोर की। कप्तान सचिन बेबी दूसरे दिन अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अजहरूद्दीन ने अहमद इमरान के साथ मिलकर 40 रन की साझेदारी की। दूसरे दिन केरल ने 212 रन जुटाए। अजहरुद्दीन के शानदार शतक के बाद केरल की टीम ने गुजरात के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। केरल ने 7 विकेट खोकर 418 रन बना लिए हैं। अब केरल की नजरें तीसरे दिन मोहम्मद अजहरुद्दीन के दम पर अपने स्कोर में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि रणजी में केरल की टीम कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सकी है। ऐसे में उसकी नजरें गुजरात को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने पर लगी हैं।
मुंबई की हालत खस्ता
दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। विदर्भ ने दूसरे दिन मुंबई पर शिकंजा कस लिया है। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 383 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं। मुंबई की टीम विदर्भ के पहली पारी के स्कोर से अभी 195 रन पीछे है। मुंबई के सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद 67 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथी बल्लेबाज तनुष कोटियान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
(Input- PTI)
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ध्वस्त हुआ भारत का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
PAK vs NZ: बाबर आजम नंबर 3 पर खेलेंगे या करेंगे ओपनिंग? मैच से पहले कप्तान का बड़ा खुलासा
[ad_2]
मोहम्मद अजहरूद्दीन का धमाकेदार शतक, केरल के लिए रच दिया नया इतिहास – India TV Hindi