मोहनलाल हत्याकांड : गिरफ्तार स्कूल संचालक का बेटा तीन दिन रिमांड पर


ख़बर सुनें

भट्टू कलां। गांव दैयड़ निवासी मोहनलाल के शव का बुधवार रात्रि गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, इस हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए निजी स्कूल संचालक के पुत्र संदीप को अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस रिमांड के दौरान हत्या के कारणों का पता लगाएगी। वहीं, पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में और लोगों की संलिप्तता के बारे में भी जानेगी। पुलिस संदीप से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग व पैसों के लेनदेन के दोहरे एंगल से हो रही है। गौरतलब है कि 23 जून को गांव दैयड़ से गायब हुए 21 वर्षीय मोहनलाल का शव 5 जुलाई की रात को निजी स्कूल के पास खेत की जमीन में दबा हुआ मिला था। मोहनलाल का सिर व धड़ अलग-अलग किए हुए थे।
पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बच रही
इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लगातार उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, भट्टू पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का रोष बढ़ रहा है। इससे पहले भी परिजनों व ग्रामीणों द्वारा भट्टू थाने का घेराव करने के बाद भट्टू पुलिस द्वारा अपहरण की धारा जोड़ी गई थी। बाद में मामला सीआईए स्टाफ को सौंपा गया। सीआईए स्टाफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो खुलासा हुआ कि युवक मोहनलाल की हत्या कर उसे एक निजी स्कूल की दीवार के साथ खेत की जमीन में दबाया गया।
कोट
इस मामले में निजी स्कूल संचालक के बेटे संदीप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
-राजमहेंद्र, एसएचओ, भट्टू थाना

भट्टू कलां। गांव दैयड़ निवासी मोहनलाल के शव का बुधवार रात्रि गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, इस हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए निजी स्कूल संचालक के पुत्र संदीप को अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस रिमांड के दौरान हत्या के कारणों का पता लगाएगी। वहीं, पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में और लोगों की संलिप्तता के बारे में भी जानेगी। पुलिस संदीप से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग व पैसों के लेनदेन के दोहरे एंगल से हो रही है। गौरतलब है कि 23 जून को गांव दैयड़ से गायब हुए 21 वर्षीय मोहनलाल का शव 5 जुलाई की रात को निजी स्कूल के पास खेत की जमीन में दबा हुआ मिला था। मोहनलाल का सिर व धड़ अलग-अलग किए हुए थे।

पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बच रही

इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लगातार उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, भट्टू पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का रोष बढ़ रहा है। इससे पहले भी परिजनों व ग्रामीणों द्वारा भट्टू थाने का घेराव करने के बाद भट्टू पुलिस द्वारा अपहरण की धारा जोड़ी गई थी। बाद में मामला सीआईए स्टाफ को सौंपा गया। सीआईए स्टाफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो खुलासा हुआ कि युवक मोहनलाल की हत्या कर उसे एक निजी स्कूल की दीवार के साथ खेत की जमीन में दबाया गया।

कोट

इस मामले में निजी स्कूल संचालक के बेटे संदीप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

-राजमहेंद्र, एसएचओ, भट्टू थाना

.


What do you think?

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा तक 90 फीसदी काम पूरा, अगले महीने से शुरु होने की उम्मीद

किसान सभा की राज्य स्तरीय कन्वैंशन 9 को जाट धर्मशाला में