in

मोहनलाल के लिए शाहरुख ने खड़े होकर बजाई ताली, इस वजह से हंस पड़ीं रानी मुखर्जी, देखें NFA की खास तस्वीरें Latest Entertainment News

मोहनलाल के लिए शाहरुख ने खड़े होकर बजाई ताली, इस वजह से हंस पड़ीं रानी मुखर्जी, देखें NFA की खास तस्वीरें Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में कई खास पल देखने मिले. यहां हम आपको अवॉर्ड सेरेमनी की 10 बेहतरीन तस्वीरें दिखा रहे हैं. एक तस्वीर में तो रानी मुखर्जी की हंसी आपको दिल जीत लेगी. दूसरी तस्वीर मोहनलाल की है, जब वह अवॉर्ड लेने जा रहे थे, तब शाहरुख खान समेत वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हुए दिखाई दिए.

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. जबकि रानी मुखर्जी ने ‘नॉर्वे वर्सेज मिसेज चटर्जी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

rani

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में कई खास पल देखने मिले. यहां हम आपको अवॉर्ड सेरेमनी की 10 बेहतरीन तस्वीरें दिखा रहे हैं. एक तस्वीर में तो रानी मुखर्जी की हंसी आपको दिल जीत लेगी. दूसरी तस्वीर मोहनलाल की है, जब वह अवॉर्ड लेने जा रहे थे, तब शाहरुख खान समेत वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हुए दिखाई दिए.

NFA Rani mukerji-

रानी मुखर्जी खिलाखिलाकर हंसते हुए. रानी मुखर्जी ने उस वक्त हंस पड़ीं, जब सूचना एवं प्रसारण मंत्री के अधिकारी उनका नाम अवॉर्ड लेने के लिए अनाउंस करते हुए कहा,”रानी मुखर्जी के साथ जी बोलना बहुत कठिन है.” यह सुनकर रानी हंस पड़ी और स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची.

Ekta Kapoor

‘कटहल’ के डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा जब बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे, तब एकता कपूर खुशी से तालियां बजाते हुए नजर आईं. एकता के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी और गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था.

janki bodiwali-

गुजराती फिल्म ‘वश’ में दमदार रोल निभाने वाली जानकी बोडिवाला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड लेने स्टेज पहुंची.

karan johar vidhu

करण जौहर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए भी अवॉर्ड मिला. वह 12वीं फेल डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के साथ बैठे थे.

vikrant prasoon

’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले विक्रांत मैसी रानी मुखर्जी और गीतकार प्रसून जोशी के बीच बैठे हुए थे.

shah rukh mohnal

मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने के लिए जब अनाउंसमेंट हुआ, तब शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी समेत अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल सभी लोगों ने खुशी जताई. खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई.

मोहनलाल जब स्टेज पर दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे, तब रानी मुखर्जी इसे अपने मोबाइल में कैप्चर करते दिखीं. जबकि शाहरुख तालियां बजाते हुए नजर आए.

Mohanlal murmu-

मोहनलाल को सबसे आखिरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को बधाई दी. मोहनलाल ने सबका आभार जताया. इस दौरान वह भावुक दिखाई दिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

PICs: मोहनलाल के लिए शाहरुख ने खड़े होकर बजाई ताली, इस वजह से हंस पड़ीं रानी

[ad_2]
मोहनलाल के लिए शाहरुख ने खड़े होकर बजाई ताली, इस वजह से हंस पड़ीं रानी मुखर्जी, देखें NFA की खास तस्वीरें

U.N. chief warns world leaders of ’an age of reckless disruption and relentless human suffering’ Today World News

U.N. chief warns world leaders of ’an age of reckless disruption and relentless human suffering’ Today World News

पीएम से दिल्ली में मिले पंजाब के राज्यपाल:  एक महीने में दूसरी बार मुलाकात; बाढ़-सीमावर्ती सुरक्षा और गिफ्ट सिटी मॉडल पर बनी स्ट्रेटजी – Punjab News Chandigarh News Updates

पीएम से दिल्ली में मिले पंजाब के राज्यपाल: एक महीने में दूसरी बार मुलाकात; बाढ़-सीमावर्ती सुरक्षा और गिफ्ट सिटी मॉडल पर बनी स्ट्रेटजी – Punjab News Chandigarh News Updates