[ad_1]
मोरनी हिल्स एरिया में एक्सल टूटने के बाद खड़ी रोडवेज बस।
पंचकूला के मोरनी हिल्स एरिया में वीरवार को एक रोडवेज बस खाई की ओर खिसक गई। हालांकि ऐन मौके पर ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसा टल गया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
.
रोडवेज के पंचकूला डिपो की बस पंचकूला से मोरनी के लिए रवाना हुई। रोडवेज बस जब मोरनी एरिया में पहुंची तो मोड़ पर अचानक से उसका एक्सल टूट गया। एक्सल टूटते ही बस अनिंयत्रित हो गई। अनियंत्रित बस खाई की ओर जाने लगी तो ड्राइवर ने स्थिति को संभाल लिया। जिससे बस खाई में जाने से बच गई। रोडवेज बस में सवार यात्रियों की सांसें एक बार तो अटक गई थी लेकिन हादसा टलने के कारण सभी ने राहत की सांस ली।
बस को साइड में करवाया
हादसा होने के बाद मौके पर पहुंची मोरनी चौकी पुलिस टीम ने बस को साइड में हटवाने के लिए जेसीबी बुलाई। जेसीबी की सहायता से बस को साइड में रखवाया। बस को साइड करवाने के बाद यातायात सुचारू हो पाया। हादसे के बाद राेडवेज की टीम भी मौके पर पहुंची व दूसरी बस की सहायता से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया। वहीं बस को भी टीम मौके से लेकर रोडवेज वर्कशॉप के लिए रवाना हो गई।
[ad_2]
मोरनी हिल्स पर खाई में खिसकने से बची रोडवेज बस: पंचकूला डिपो की बस, एक्सल टूटने से हादसा, बंद हो गया था रास्ता – Panchkula News

