[ad_1]
कंगना रनौत का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मोर के साथ नाचते हुए नजर रही हैं. कूद-कूद कर पेड़ से आम तोड़ने की कोशिश करते दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जिंदा रहने के लिए लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी, उम्मीद है कि हम सिर्फ जी नहीं रहे बल्कि जिंदा है और खुशहाल जी रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर जैन जोहेब का गाना रांझया वे लगाया है.
[ad_2]
मोरनी बन मोर संग नाची कंगना, कूद कर तोड़े पेड़ से आम, खुद शेयर किया ये वीडियो