in

मोमोज की फैक्टरी के फ्रिज में मिला जानवर का सिर: बाथरूम के पानी से तैयार होता था सामान, चटनी में गली सड़ी सब्जियां-टमाटर – Mohali News Chandigarh News Updates

मोमोज की फैक्टरी के फ्रिज में मिला जानवर का सिर:  बाथरूम के पानी से तैयार होता था सामान, चटनी में गली सड़ी सब्जियां-टमाटर – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में मोमोज फैक्टरी से मिला जानवर का सिर।

पंजाब के मोहाली के मटौर गांव के रिहायशी इलाके में मोमोज और नूडल्स बनाने वाली एक ऐसी कंपनी सामने आई है, जहां बाथरूम और गंदगी में ही मोमोज, नूडल्स और अन्य खाद्य पदार्थ तैयार किए जाते थे। फैक्टरी के फ्रिज से एक जानवर का सिर भी बरामद हुआ है। जो कि पग कुत

.

हालांकि, सेहत विभाग की टीमों ने सभी चीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। जानवर का सिर भी कब्जे में ले लिया या है। फैक्टरी का मालिक और अन्य सभी लोग फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में प्रशसान सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त, डॉ. अमृत वारिंग ने बताया कि फैक्टरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। सैंपल भरे गए है।

लोगों ने खुद वीडियो बनाकर किया वायरल

यह मामला शनिवार को तब सामने आया जब गांववालों ने इस फैक्टरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हेल्थ विभाग की टीम ने स्वतः संज्ञान लेते हुए छापेमारी की और मौके पर मौजूद सामान को नष्ट करवा दिया। वीडियाे में साफ दिख रहा था कि गंदी बंद गोभी मोमोज के लिए रखी हुई थी। इसके अलावा बाथरूम में सामान रखा गया था।

गंदा तेल प्रयोग हो रहा था। हालांकि, गांववालों ने इस कार्रवाई को महज खानापूर्ति बताया। इसके बाद सोमवार को टीमों ने दोबारा मटौर गांव पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि बाद में जब लोगों ने खुद फ्रिज खोला तो एक जानवर का सिर बरामद हुआ। अब जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई की रणनीति बना रही है।

दो साल से चल रही थी, ट्राइसिटी में सप्लाई

लोगों के अनुसार, यह कंपनी पिछले दो साल से मोहाली में चल रही थी, जहां नेपाली मूल के आठ से दस लोग काम कर रहे थे। इसको लेकर काफी समय से शिकायतें आ रही थीं। बताया जा रहा है कि यहां बने नूडल्स और मोमोज चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सप्लाई किए जाते थे।

गांव के ही किसान नेता परम बैदवान ने बताया कि इस फैक्टरी में रोजाना बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री तैयार की जाती थी और इसके अलावा ठेलों के जरिए भी मोमोज बेचे जाते थे। उन्होंने मांग की कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

[ad_2]
मोमोज की फैक्टरी के फ्रिज में मिला जानवर का सिर: बाथरूम के पानी से तैयार होता था सामान, चटनी में गली सड़ी सब्जियां-टमाटर – Mohali News

पाकिस्तान के फर्जी कॉल सेंटर में लूट:  कंप्यूटर-लैपटॉप लेकर भागे लोग; सेंटर में धोखाधड़ी का कारोबार चलता था, इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल Today World News

पाकिस्तान के फर्जी कॉल सेंटर में लूट: कंप्यूटर-लैपटॉप लेकर भागे लोग; सेंटर में धोखाधड़ी का कारोबार चलता था, इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल Today World News

Hamas says Head of its Government in Gaza killed in Israeli strike Today World News

Hamas says Head of its Government in Gaza killed in Israeli strike Today World News