[ad_1]
एप्पल आईफोन
केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया मिशन से भारत में मोबाइल मैनुफैक्चरिंग का बाजार तेजी से फल फूल रहा है। ICEA यानी इंडियन सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रोनिक एसोसिएशन ने 2025 में एक नए रिकॉर्ड का अनुमान लगाया है। वित्त वर्ष 2025 में भारत का मोबाइल एक्सपोर्ट 1.8 लाख करोड़ के पार पहुंच सकता है। एजेंसी ने इसमें साल दर साल 40% ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इस समय भारत अमेरिकी मोबाइल कंपनियों जैसे एप्पल और गूगल के लिए प्रिफर्ड मैनुफैक्चरिंग हब बन गया है।
PLI स्कीम का फायदा
ICEA ने अपने स्टेटमेंट में बताया, “वित्त वर्ष 2020-21 में केन्द्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए PLI स्कीन की वजह से यह (निर्यात) पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 40% वृद्धि दर्शाता है और यह 1,29,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। स्कीम शुरू होने से लेकर अब तक इसमें 680% से अधिक की वृद्धि का अनुमान है।”
भारत में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में हो रहे ग्रोथ में अहम योगदान अमेरिकी ब्रांड्स जैसे कि एप्पल, फॉक्सकॉन, डिक्सॉन टेक्नोलॉजी आदि का रहा है। भारत में बने मोबाइल फोन का सबसे बड़ा मार्केट इस समय अमेरिका है। अप्रैल 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच भारत का मोबाइल फोन एक्सपोर्ट 25,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2021 के कुल एक्सपोर्ट 22,868 करोड़ से आगे निकल गया है।
भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस
PLI स्कीम के लॉन्च होने के बाद भारत में मोबाइल प्रोडक्शन दोगुना हो गया है। वित्त वर्ष 2021 में यह 2.20 लाख करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2024 में 4.22 लाख करोड़ रुपये हो गया। ICEA के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में भारत का मोबाइल प्रोडक्शन 5.1 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है, जो इसे ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनाएगा।
चीन और अमेरिकी के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का फायदा सीधे तौर पर भारत को मिल रहा है। कई अमेरिकी कंपनियों ने चीन से अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनीट को भारत में शिफ्ट करने का फैसला किया है। एप्पल जैसी कंपनियां भारत में हर साल अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं। गूगल भी अपना पिक्सल स्मार्टफोन अब भारत में ही मैन्युफैक्चर कर रहा है। यूके की कंपनी नथिंग भी भारत में अपने फोन बनाकर बाहर एक्सपोर्ट कर रहा है।
यह भी पढ़ें – Elon Musk ने बना दिया दुनिया का सबसे पावरफुल AI, ChatGPT से लेकर DeepSeek तक हुए ‘फेल’
[ad_2]
मोबाइल फोन एक्सपोर्ट में भारत बनाएगा नया रिकॉर्ड, ICEA की रिपोर्ट से चीन की उड़ी नींद – India TV Hindi