in

मोबाइल पर आए ये मैसेज तो कर दें डिलीट, FBI का अलर्ट, ठगी के लिए स्कैमर्स ने ढूंढा नया तरीका Today Tech News

मोबाइल पर आए ये मैसेज तो कर दें डिलीट, FBI का अलर्ट, ठगी के लिए स्कैमर्स ने ढूंढा नया तरीका Today Tech News

[ad_1]

Smishing Attack: डेटा चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब अमेरिकी एजेंसी FBI ने एक नई तरह के स्कैम को लेकर वॉर्निंग जारी की है. इस तरह के स्कैम में मोबाइल यूजर्स के पास एक फर्जी मैसेज आता है. इसमें टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने जैसा कोई झूठ बोला जाता है. इसके बाद मोबाइल यूजर्स को तुरंत जुर्माना चुकाने के लिए कहा जाता है. मैसेज में दिया गया लिंक एक स्पैम पेज खोलता है, जहां से स्कैमर्स के लिए यूजर की जानकारी चुराना आसान हो जाता है. इसे तरह के स्कैम को Smishing (SMS+Phishing) स्कैम कहा जा रहा है. 

#

नकली डोमेन का लिया जा रहा सहारा

पहले ये स्कैम सिर्फ टोल टैक्स के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर शुरू हुए थे और अब स्कैमर्स डिलीवरी सर्विस आदि के नाम पर भी लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कैमर्स ने इसके लिए 10,000 नकली डोमेन रजिस्टर किए हैं. असली जैसे दिखने वाले ये डोमेन स्कैमर्स की चाल होते हैं और मैसेज पर दिए लिंक पर क्लिक करते ही लोग यहां पहुंच जाते हैं. मैसेज में लोगों को पेनल्टी से बचने के लिए तुरंत जुर्माना चुकाने को कहा जाता है. अगर कोई गलती से इस लिंक पर क्लिक कर देता है तो उससे बैंक और क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी मांगी जाती है. यह पूरी जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंचती है, जिससे उनके लिए डेटा चोरी के साथ-साथ पैसों की ठगी करना भी आसान हो जाता है.

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?

FBI का कहना है कि अभी अमेरिका और कनाडा के कुछ इलाकों में Smishing के कुछ मामले आए हैं. एजेंसी ने इस तरह के स्कैम से बचाव के लिए ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है. बता दें कि साइबर फ्रॉड के मामलों से बचने के लिए सावधानी जरूरी है और लोगों को किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से मिले लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें-

गजब! टाइटेनियम से बने दिल के साथ 100 दिनों तक जिंदा रहा व्यक्ति, यहां हुआ यह कमाल

[ad_2]
मोबाइल पर आए ये मैसेज तो कर दें डिलीट, FBI का अलर्ट, ठगी के लिए स्कैमर्स ने ढूंढा नया तरीका

Meta to start testing crowd-sourced fact-checking, based on X example, next week Today World News

Meta to start testing crowd-sourced fact-checking, based on X example, next week Today World News

होली पर चंडीगढ़ में भीषण हादसा: 150 की स्पीड से आ रही कार ने नाके पर खड़े दो पुलिसकर्मियों समेत तीन को उड़ाया, चिथड़े उड़े Chandigarh News Updates

होली पर चंडीगढ़ में भीषण हादसा: 150 की स्पीड से आ रही कार ने नाके पर खड़े दो पुलिसकर्मियों समेत तीन को उड़ाया, चिथड़े उड़े Chandigarh News Updates