{“_id”:”687d0cdf0371eed78600cf5c”,”slug”:”seven-year-old-boy-kidnapped-and-stabbed-to-death-in-bilaspur-gurugram-2025-07-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मोबाइल की बात पर मार डाला: सात साल के बच्चे को 16 बार चाकू गोदा, अपहरण करने के बाद हत्या; KMP के पास फेंका शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे की धारदार हथियार से हत्या करके केएमपी के पास फेंक दिया। पिता कमल ने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर पर अपने बेटे की हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
मृतक आशीष और पुलिस की टीम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम स्थित बिलासपुर थाना क्षेत्र में फतेहपुर गांव से सात साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी। बच्चे का शव रविवार की सुबह कलवाड़ी गांव क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेसवे के पास पड़ा मिला। बच्चा (मृतक) बीते शनिवार की शाम से गायब था। चाकू से करीब 16 वार करके बच्चे की हत्या की गई है। मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज किया है। पिता ने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर पर ही हत्या करने के आरोप लगाया है।
Trending Videos
[ad_2]
मोबाइल की बात पर मार डाला: सात साल के बच्चे को 16 बार चाकू गोदा, अपहरण करने के बाद हत्या; KMP के पास फेंका शव