[ad_1]
Last Updated:
महाकुंभ मेला 2025 से वायरल हुई मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से उनके लुक वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. लाल घाघरा चोली में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने लंबे विवाद के बाद ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग इटावा में शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से मोनालिसा और उनके को-एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने जा रही हैं.

मोनालिसा ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अपने आर्मी ऑफिसर पिता के लिए संघर्ष करती हैं. वह पिता की तरह ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना देखती है. फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग देवी माँ के मंदिर में नारियल तोड़कर शुरू की गई है.

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को धीरेंद्र चौबे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इटावा के फेमस राजा सुमेर सिंह किला में हो रही है और इसकी सिनेमैटोग्राफी साहिल अंसारी कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक शेखर संतोष ने दिया है और गीत सनोज मिश्रा ने लिखे हैं.

सनोज मिश्रा ने आगे लिखा, “ये सब आप लोगों की शुभकामनाओं से संभव हो पाया है अन्यथा लोग कह रहे थे कि मेरी कहानी खत्म है… जबकि कहानी अब शुरू हो रही है. एक विशाल सिनेमा का उदय हो रहा है. जिसके पर्दे के पीछे की कहानी बॉलीवुड में हमेशा याद की जाएगी कि एक निर्देशक को झूठे रेप केस में फंसाया गया लेकिन फिर भी कारवां नहीं रुका.”

सनोज मिश्रा ने आखिरी में लिखा, “जेल से आकर तुरंत फिल्म शुरू करना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. इसके लिए हमारी टीम ने रात दिन मेहनत की और अब परिणाम आपके सामने है सभी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए.”

इससे पहले सनोज मिश्रा ने बताया था कि मोनालिसा के पिजा जय सिंह उनसे मिलने मुंबई गए थे. “सुप्रभात मित्रों… कल वायरल गर्ल मोनालिसा उनके पिता जय सिंह मेरे मित्र महेंद्र लोधी जी का मेरे मुंबई कार्यालय में आगमन हुआ, क्योंकि फिल्म की शूटिंग अब जल्दी ही शुरू हो रही है, इसलिए प्रारंभिक तैयारियां और यूनिट के सदस्यों के बीच सामंजस्य भी जरूरी था.”
[ad_2]
मोनालिसा ने शुरू की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल, चौंका देगा वायरल गर्ल का लुक