in

मोदी सरकार में सेक्रेटरी लेवल पर बड़ा फेरबदल, आरके सिंह नए रक्षा सचिव, और भी कई बदलाव – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

major reshuffle in secretary level - India TV Hindi

Image Source : PTI/PIB
केंद्रीय सचिवालय में बड़ा फेरबदल।

स्वतंत्रता दिवस 2024 के ठीक अगले दिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। केंद्र सरकार ने आरके सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है। आरके सिंह देश के वर्तमान रक्षा सचिव अरमानी गिरधर के रिटायर होने के बाद 31 अक्टूबर को नए रक्षा सचिव का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, के श्रीनिवास आवास एवं शहरी सचिव बनाये गये हैं। इसके अलावा विवेक जोशी को कार्मिक सचिव का प्रभार दिया गया है। इनके अलावा भी कई नए अधिकारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है। 

दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रपति की सचिव

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 20 सचिव के विभागों को बदला गया है। पुण्य सलिल श्रीवास्तव को नए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव का प्रभार दिया गया है। वहीं, दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रपति की सचिव बनी हैं। नागराजू मद्दिराला को वित्तीय सेवा सचिव नियुक्त किया गया है। 

रक्षा मंत्रालय में भी फेरबदल

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके अलावा नियुक्ति समिति ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव के रूप में संजीव कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

नीलम शम्मी राव अल्पसंख्यक आयोग में सचिव 

IAS मनोज गोविल को व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।  IAS वंदना गुरनानी को सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय नियुक्ति किया गया है। IAS नीलम शम्मी राव को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा IAS दीप्ति गौड़ मुखर्जी को कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। आगे देखिए और किन-किन अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की ये 6 डिमांड, देखें लिस्ट

बांग्लादेश हिंसा: मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन, जानें क्या बात हुई

Latest India News



[ad_2]
मोदी सरकार में सेक्रेटरी लेवल पर बड़ा फेरबदल, आरके सिंह नए रक्षा सचिव, और भी कई बदलाव – India TV Hindi

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO 21 अगस्त को ओपन होगा: 23 अगस्त तक बोली लगेगी, रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम ₹14,832 निवेश कर सकते हैं Business News & Hub

Jio ने लगाई Airtel की वाट: 299 रुपये में दे रहा 42GB डेटा, 28 दिन तक FREE कॉल्स और 14GB ज्यादा Data Today Tech News