in

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार – India TV Hindi Business News & Hub

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:REUTERS पहली बार 700 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हर हफ्ते नए रिकॉर्ड बना रहा है। इसी सिलसिले में देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में 12.59 अरब डॉलर बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। बताते चलें कि पिछले हफ्ते हुई 12.59 अरब डॉलर की बढ़ोतरी, अभी तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी में से एक है। इतना ही नहीं, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 700 अरब डॉलर के पार पहुंचा है। 

पिछले कई हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में जारी है तेजी

इससे पिछले हफ्ते (20 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले, 6 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.25 अरब डॉलर के उछाल के साथ 689.23 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी 2.18 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 27 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 616.15 अरब डॉलर हो गई। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। इस दौरान देश के गोल्ड रिजर्व यानी स्वर्ण भंडार की वैल्यू भी 2.18 अरब डॉलर बढ़कर 65.79 अरब डॉलर हो गई। 

IMF के पास आरक्षित भंडार में 7.1 करोड़ डॉलर की गिरावट

इसके अलावा, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 80 लाख डॉलर बढ़कर 18.55 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 27 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.39 अरब डॉलर पर आ गया। 

Latest Business News



[ad_2]
मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार – India TV Hindi

Rasputin shines Today Sports News

Rasputin shines Today Sports News

हॉकी इंडिया लीग की 7 साल बाद वापसी, पहली बार महिला खिलाड़ी दिखाएंगी दमखम; जानिए कब होगी नीलामी Today Sports News

हॉकी इंडिया लीग की 7 साल बाद वापसी, पहली बार महिला खिलाड़ी दिखाएंगी दमखम; जानिए कब होगी नीलामी Today Sports News