in

मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की: अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ लेने के 7 दिन बाद बातचीत; दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा हुई Today World News

मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की:  अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ लेने के 7 दिन बाद बातचीत; दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा हुई Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बात की। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार है, जब उनकी पीएम मोदी से बात हुई है। इस दौरान उनकी भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चर्चा हुई।

मोदी ने सोशल मीडिया X पर बात करते हुए लिखा-

QuoteImage

अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

QuoteImage

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प को चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी फोन किया था। उन्होंने ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी। इस बातचीत में ट्रम्प ने मोदी की लोकप्रियता की तारीफ की थी और उम्मीद जताई थी कि वे आने वाले समय में मिलकर काम करेंगे।

ट्रम्प की जीत के बाद मोदी ने उनसे मुलाकात की तस्वीरें X पर साझा कीं।

ट्रम्प की जीत के बाद मोदी ने उनसे मुलाकात की तस्वीरें X पर साझा कीं।

2019 में हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों साथ में शामिल हुए थे मोदी ने सितंबर 2019 में अमेरिका का दौरा किया था, तब मोदी के लिए टेक्सास में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें ट्रम्प और मोदी ने करीब 50 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की खूब तारीफ की थी। इसके बाद फरवरी 2020 में ट्रम्प ने भारत का दौरा किया था। ट्रम्प के लिए गुजरात के अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ट्रम्प के पहले कार्यकाल में भारत-अमेरिका के रिश्ते कैसे थे? ट्रम्प का पहला कार्यकाल 2017 से 2021 के बीच रहा था। इस दौरान भारत-अमेरिका के रिश्ते काफी अहम रहे थे। इस दौरान ट्रम्प और मोदी के बीच कई बार मुलाकात भी हुई थी। इसका नतीजा यह रहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रम्प प्रशासन ने भारत का कई बार समर्थन किया।

अमेरिका ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने का समर्थन किया था, साथ ही 2018 में FATF द्वारा पाकिस्तान को ग्रे-लिस्टिंग में डालने का भी समर्थन किया था।

……………………………

ट्रम्प से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प का ऐलान- H1B वीजा बंद नहीं होगा:कहा- अमेरिका को टैलेंट की जरूरत; अगले महीने मोदी-ट्रम्प की मुलाकात संभव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जनवरी को H-1B वीजा पर भारतीयों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया। NYT के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि ये वीजा बंद नहीं होंगे। अमेरिका को टैलेंट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ इंजीनियर ही नहीं चाहिए, अन्य जॉब्स के लिए भी बेस्ट प्रोफेशनल्स चाहिए। ये अमेरिकियों को ट्रेनिंग भी देंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की: अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ लेने के 7 दिन बाद बातचीत; दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा हुई

7 जनवरी से रखा है शव, अंतिम संस्कार पर सुप्रीम कोर्ट के जजों ने निकाला ये समाधान – India TV Hindi Politics & News

7 जनवरी से रखा है शव, अंतिम संस्कार पर सुप्रीम कोर्ट के जजों ने निकाला ये समाधान – India TV Hindi Politics & News

‘सब करने के लिए तैयार हो न?’ फातिमा सना शेख से जब एजेंट ने पूछा था सवाल – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘सब करने के लिए तैयार हो न?’ फातिमा सना शेख से जब एजेंट ने पूछा था सवाल – India TV Hindi Latest Entertainment News